धनबाद : लोकसभा चुनाव में धनबाद सीट पर जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) एवं भाजपा कार्यकर्ता हिंदुत्व एवं राष्ट्रवाद के नाम पर कट्टरता की हद तक जायेंगे. भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अभी नहीं तो कभी नहीं के नारे के साथ कार्यकर्ताओं को रणभूमि में उतरने के लिए कहा गया है.
रविवार को शंभु धर्मशाला पुराना बाजार में संघ एवं उसके अनुषंगी इकाइयों तथा भाजपा की एक संयुक्त बैठक हुई. संघ की ओर से प्रांतीय सह संघ चालक जगन्नाथ शाही, केशव हड़ोदिया, सांसद पीएन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची नारायण, बाल मुकुंद सहाय, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, राज सिन्हा, शेखर अग्रवाल, संजय झा, सत्येंद्र कुमार के अलावा धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी प्रखंडों के भाजपा के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला पदाधिकारी के अलावा बजरंग दल, विहिप, वनवासी कल्याण केंद्र सहित सभी संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे.