धनबाद: डीसी प्रशांत कुमार ने सभी बीडीओ को बीआरजीएफ व 13 वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर प्राप्त राशि का उपयोग मापदंडों के अनुरूप करने को कहा है. शनिवार को बीआरजीएफ एवं 13 वें वित्त आयोग की निधि पर ली गयी योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं करें.
बैठक में जिन पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें तकनीकी तौर पर तुरंत हैंड ओवर करने के लिए कहा गया, ताकि निर्माण कार्य में खर्च हुई राशि का उपयोग हो सके.
बैठक में डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी के अलावा सभी बीडीओ मौजूद थे. बैठक में बगैर पूर्व सूचना के अनुपस्थित विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज करने का आदेश दिया गया.