21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में शिफ्ट नहीं होने पर दूसरे को दे दें आवास

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के आरएंडआर को निर्देश दिया कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के जिन प्रभावितों के नाम से आवास आवंटन किया गया है, वे अगर 15 दिनों में अपने आवास में शिफ्ट नहीं करते हैं, तो दूसरे प्रभावित के नाम से उसे आवंटित कर दें. डीसी मंगलवार को […]

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के आरएंडआर को निर्देश दिया कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के जिन प्रभावितों के नाम से आवास आवंटन किया गया है, वे अगर 15 दिनों में अपने आवास में शिफ्ट नहीं करते हैं, तो दूसरे प्रभावित के नाम से उसे आवंटित कर दें.
डीसी मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जेआरडीए की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने बीसीसीएल के सभी महाप्रबंधकों से कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के प्रभावित परिवारों की सूची बनाकर जेआरडीए को सौंप दें. जो अग्नि प्रभावित क्षेत्र हैं उससे सटे गांवों की सूची भी भेजें ताकि वहां सीएसआर के तहत काम कराया जा सके. उन्होंने झरिया विहार कॉलोनी बेलगड़िया में नवनिर्मित आवासों के निर्माण के लिए निर्देश दिया कि बीसीसीएल जो जमीन जेआरडीए को दे रहा है उसे वास्तविक दखल के साथ दे ताकि वहां पर निर्माण कार्य किया जा सके. उपायुक्त ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र के पेट्रोल पंप को हटाने का भी निर्देश दिया. इससे पहले झरिया के सीओ ने घनुडीह के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करने की बात कही. आरएसपी कॉलेज एवं माडा जलागार को अलग स्थल पर स्थानांतरित करने के संबंध में बीसीसीएल एवं सीएमपीडीआइ को प्रस्ताव समाहित करने का निर्देश दिया गया. बीसीसीएल को बेलगढ़िया को जानेवाली सड़कोंं के जीर्णोद्धार एवं नागरिक सुविधा बहाल करने तथा वहां चल रही बस की समय अवधि को बढ़ाने का निर्देश दिया.
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी विजय गुप्ता ने बताया कि 13वीं एचपीसीसी की बैठक में प्राप्त निर्देश के अनुपालन में बीसीसीएल के सभी अग्नि प्रभावित एवं भू धंसान प्रभावित स्थलों पर लोगों को जागरूक करने के लिए सभी एरिया के महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया है .
ये थे मौजूद : बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था), प्रभारी पदाधिकारी जेआरडीए, उप महानिदेशक खान सुरक्षा, निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना बीसीसीएल, क्षेत्रीय निदेशक सीएमपीडीआइ, महाप्रबंधक सुरक्षा बीसीसीएल, बीसीसीएल के सभी एरिया के महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक, जेआरडीए तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें