धनबाद: धनबाद जिला को माइनिंग टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए किसी ऐसे खदान को विकसित किया जायेगा, जहां पर्यटक देखने जा सकें. सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. बैठक में निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सांसद-विधायकों के प्रतिनिधि, जिला योजना पदाधिकारी सीबी तिवारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
बिरसा मुंडा पार्क में होगी शौचालय, पेयजल की व्यवस्था : जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि पर्यटन स्थलों के विकास के लिए एक करोड़ रुपया मिला है.
इससे पर्यटन स्थलों के विकास के लिए कई योजनाओं का चयन किया जाना है. बैठक में बिरसा मुंडा पार्क में शौचालय, पेयजल एवं लाइटिंग की व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास के लिए अलग–अलग गेट बनाने का निर्णय लिया गया. लिलोरी स्थान में भी शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. भटिंडा फॉल में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था तथा वहां के गोताखोर दल के लिए सेफ्टी किट क्रय करने का निर्णय लिया गया.
निरसा विधायक ने मैथन में स्पून आइलैंड विकसित करने तथा बराकर नदी में वाटर पार्क बनाने
का प्रस्ताव दिया. बैठक में मैथन में होटल, रिसोर्ट बनाने, दलुडीह के गंगापुर का विकास, चरककला टुंडी में गरम कुंड काे विकसित करने के प्रस्ताव आये.