21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथन में डूबा बैंक मोड़ का युवक

हादसा. डीवीसी प्रबंधन व प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की खुली कलई परिवार के साथ पिकनिक मनाने बैंक मोड़ से मैथन डैम पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. इस घटना ने डीवीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. मैथन : मैथन डैम में नहाने उतरे […]

हादसा. डीवीसी प्रबंधन व प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की खुली कलई

परिवार के साथ पिकनिक मनाने बैंक मोड़ से मैथन डैम पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. इस घटना ने डीवीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
मैथन : मैथन डैम में नहाने उतरे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. वह रविवार को परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया था. मौके पर पहुंची मैथन पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक धनबाद के बैंक मोड़ निवासी विवेक कुमार विश्वकर्मा (32) था. वह अपने दोस्तों के साथ मैथन डैम पिकनिक मनाने आया था. शाम लगभग चार बजे मित्रों के साथ डैम में नहाने के लिए गया. इस दौरान डूबने लगा. डूबते देख आसपास के लोगों व मित्रों ने हल्ला किया.
शोर सुन कर छठ पूजा सेवा समिति के सदस्य संतोष कुमार चौबे व अन्य युवक विवेक को बचाने डैम में कूदे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. विवेक को आधा घंटे बाद निकाला जा सका. उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि विवेक की पत्नी व मित्र उसे डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में भरती कराये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवक अपनी पत्नी व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मैथन आया था. घटना की सूचना मिलने पर विवेक के पिता व अन्य परिजन मैथन पहुंच गये.
परिवार संग पिकनिक मनाने आया था विवेक विश्वकर्मा
सुरक्षा-व्यवस्था के नाम पर पर्यटकों से वसूली
पिकनिक मनाने आये आक्रोशित लोगों का कहना था कि डैम में सैलानियों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. सुरक्षा के लिए बनायी गयी समिति वाहनों को पार्किंग कराने के नाम पर पैसा वसूली में मशगूल रहती है. रविवार को बराकर नदी पर स्थित मैथन डैम व दामोदर नदी पर स्थित पंचेत डैम में भारी संख्या में सैलानी पहुंचे थे. मैथन व पंचेत में प्रवेश करने के लिए सैलानियों को लगभग दो घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत करने पर लोग पिकनिक स्पॉट तक पहुंचे. चर्चा है कि कई लोग नशे में धुत होकर डैम में स्नान करने के लिए जा रहे थे.
मौजूद रहते गोताखोर तो बच जाती जान
घटना के बाद एग्यारकुंड बीडीओ अनंत कुमार व मैथन पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था. विवेक विश्वकर्मा अपने मित्रों के साथ मारुति वैन में सवार होकर आया था. साथ में उसकी पत्नी व मित्रों की पत्नियां भी थीं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि ये लोग रविवार की सुबह मैथन पिकनिक मनाने पहुंचे थे. भोजन के बाद विवेक व उसके उसके मित्र स्नान करने मैथन डैम चले गये. इसी दौरान वह डूब गया. दोस्तों ने हो-हल्ला मचाते हुए उसे डूबने से बचाने का प्रयास किया. काफी देर बाद स्थानीय लोगों ने शव को बराकर नदी से बाहर निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें