धनबाद. जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ ऑफिस) शुक्रवार से कैशलेस हो गया है. डीसी ए दोड्डे ने स्वाइप मशीन का बटन दबाकर उद्घाटन किया. मौके पर डीडीसी गणेश कुमार व डीटीओ रविराज शर्मा मौजूद थे. पंजाब नेशनल बैंक ने पांच स्वाइप मशीनें यहां दी हैं. डीटीओ ने एसबीआइ से भुगतान की ऑन लाइन व्यवस्था की पहल की है.
अगले सप्ताह से ऑन लाइन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पहले दिन शुल्क के रूप में दो लाख 86 हजार रुपये कैशलेस जमा हुए हैं.
वहीं नयी व्यवस्था के कारण नकद राश लेकर आये दर्जनों लोगों को लौट जाना पड़ा. स्मार्ट कार्ड बनाने वाली कंपनी रोजमाटा अभी शुल्क कैश ही लेगी. स्मार्ट कार्ड के लिए 41 रुपये 70 पैसे शुल्क कैश ही लोगों को भुगतान करना होगा. जल्द ही स्मार्ट कार्ड का शुल्क भी कैशलेस हो जायेगा.