14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1969 नंबर पर मिस कॉल करें, पूछे जायेंगे सवाल

नगर आयुक्त की अपील. गंदे शहर का दाग धोने में सहयोग करें धनबाद : नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि गंदे शहर का दाग धोने का समय आ गया है. गुुरुवार से स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 शुरू हो गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में धनबाद के लोग बढ़-चढ़ कर भाग लें. आपकी भागीदारी से ही […]

नगर आयुक्त की अपील. गंदे शहर का दाग धोने में सहयोग करें
धनबाद : नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि गंदे शहर का दाग धोने का समय आ गया है. गुुरुवार से स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 शुरू हो गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में धनबाद के लोग बढ़-चढ़ कर भाग लें. आपकी भागीदारी से ही गंदे शहर का दाग धुल सकता है. आपको बस 1969 नंबर पर मिस्स कॉल करना है. चंद सेकेंड में स्वच्छता से संबंधित छह सवाल पूछे जायेंगे. आपके सकारात्मक जवाब से धनबाद को अच्छी रैंकिंग अच्छी मिल सकती है. वह गुरुवार की शाम पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आम जनता से स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय की टीम रांची पहुंच चुकी है. रांची से ही ऑफलाइन व ऑनलाइन सवाल पूछे जा रहे हैं.
कैसे दें ऑफलाइन फीडबैक : अपने मोबाइल से 1969 नंबर पर डायल करें. कुछ सेकेंड में आपको अभिनेता अमिताभ बच्चन की रिकॉर्डिंग आवाज सुनायी देगी. अमिताभ बच्चन कुछ सेकेंड के लिए स्वच्छता पर संदेश देंगे. स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए धन्यवाद देंगे. इसके बाद आपसे छह सवाल पूछे जायेंगे. आपको उसका जवाब मोबाइल पर एक, दो, तीन या चार लिखकर देना है. अगर एक नंबर पर बटन दबाते हैं तो धनबाद को अच्छा नंबर मिलेगा.
ऑनलाइन भी दे सकते हैं फीड बैक : ऑनलाइन भी आप फीडबैक दे सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल में जाकर swachh survekshan 2017 (स्वच्छ सर्वेक्षण 2017) इंटर करना होगा. इंटर करते ही आपका शहर आपकी राय की फाइल खुलेगी. इसे समिट करने के बाद अपना ई मेल नंबर इंट्री करना होगा. इंटर करते ही फिर आपको अपना नाम भरने का कॉलम आयेगा. इसके बाद स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 की जानकारी के लिए सोर्स के बारे में पूछा जायेगा. संबंधित कॉलम में इंटर करने के बाद जेंडर का कॉलम आयेगा. फिर पिन कोड इंटर करना होगा. इसके बाद शहर का कॉलम आयेगा. शहर का कॉलम भरने के बाद आपसे सामने सवाल होंगे. हर सवाल के चार उत्तर होंगे. किसी एक पर क्लिक करना है. सवाल का जवाब देने के बाद सम्मिट में जाकर क्लिक करने के बाद आपकी राय इंट्री हो जायेगी.
ऑनलाइन फीडबैक के लिए निगम ने लगाये पांच कंप्यूटर : सर्वेक्षण 2017 को लेकर नगर निगम ने माडा परिसर स्थित कार्यालय में अलग से पांच कंप्यूटर लगाये हैं. यहां आम पब्लिक ऑन लाइन स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में अपनी फीडबैक दे सकते हैं. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि धनबाद में बहुत ऐसे लोग हैं जिनके पास कंप्यूटर की सुविधा नहीं है. वैसे लोगों के लिए निगम कार्यालय में पांच कंप्यूटर अलग से लगाया गया है. जल्द ही अंचल कार्यालय में भी कंप्यूटर लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें