धनबाद : धनबाद नगर निगम को स्वच्छता एप में 150 अंक मिलना तय है. मंगलवार तक धनबाद नगर निगम चौथे स्थान पर रहा. पहले स्थान पर अहमदाबाद, दूसरे स्थान पर सूरत व तीसरे स्थान पर राजकोट है. हालांकि मंगलवार रात बारह बजे तक स्वच्छता एप की इंट्री होगी. बुधवार को स्पष्ट हो पायेगा कि स्वच्छता एप में धनबाद का स्थान कितना रहेगा. फिलवक्त धनबाद के 4110 लोगों ने स्वच्छता एप डाउनलोड किया है, इसमें 2317 लोग अपने-अपने क्षेत्र की समस्या को एप में अपलोड कर रहे हैं. जबकि 1793 लोगों ने मोबाइल पर स्वच्छता एप डाउनलोड तो किया है लेकिन समस्या से संबंधित एक फोटो तक अपलोड नहीं किया.
Advertisement
4110 लोगों ने डाउनलोड किया एप, चौथे स्थान पर धनबाद
धनबाद : धनबाद नगर निगम को स्वच्छता एप में 150 अंक मिलना तय है. मंगलवार तक धनबाद नगर निगम चौथे स्थान पर रहा. पहले स्थान पर अहमदाबाद, दूसरे स्थान पर सूरत व तीसरे स्थान पर राजकोट है. हालांकि मंगलवार रात बारह बजे तक स्वच्छता एप की इंट्री होगी. बुधवार को स्पष्ट हो पायेगा कि स्वच्छता […]
स्वच्छता एप में आये 14212 कंप्लेन : स्वच्छता एप में अब तक 14212 कंप्लेन आये हैं. 24 घंटे के अंदर 14212 शिकायतें दूर कर दी गयी हैं. 201 पर काम चल रहा है. कुछ लोगों ने धनबाद के स्वच्छता एप में दूसरे स्टेट का भी कंप्लेन डाला है. दूसरे स्टेट का 194 कंप्लेन है.
295 उपभोक्ता सफाई से खुश नहीं : स्वच्छता एप में जिन लोगों ने गंदगी का फोटो अपलोड किया है, उनमें 14063 उपभोक्ता सफाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं. 285 उपभोक्ता का सामान्य ओपेनियन है, जबकि 295 उपभोक्ता सफाई से संतुष्ट नहीं है.
आज से पूछे जायेंगे स्वच्छता पर सवाल : स्वच्छता पर बुधवार से सवाल पूछे जायेंगे. शहरी विकास मंत्रालय की ओर से कुछ सवाल होंगे. उसका अगर आप सकारात्मक जवाब देंगे तो रैंकिंग सुधार में मदद मिलेगी. नगर आयुक्त ने आम जनता से अपील की है कि रैंकिंग सुधार में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय ने एक हजार उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर मांगा था. 900 उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर भेजा गया है. बुधवार से संभवत: स्वच्छता पर सवाल पूछा जायेगा.
क्या-क्या होंगे सवाल
क्या आपको पता है कि आपका शहर धनबाद खाद्य सर्वेक्षण 2017 में भाग ले रहा है. हां कहेंगे तो 20 अंक मिलेंगे
क्या आपका शहर पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा साफ है. अगर आप कहते हैं कि बहुत साफ है, कोई शिकायत नहीं है तो 86 अंक मिलेंगे
क्या आप देखते हैं कि आपके शहर के मार्केट एरिया में पहले की अपेक्षा ज्यादा संख्या में डस्टबीन लगा है. अगर आप कहते हैं कि हां, बहुत अधिक तो 86 अंक मिलेंगे
क्या आप निगम द्वारा घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था से संतुष्ट हैं. अगर आप कहते हैं कि पहले की अपेक्षा अच्छी व्यवस्था है या कोई शिकायत नहीं है तो 86 अंक मिलेंगे.
क्या आपके शहर में पेशाबखाना- शौचालय की संख्या में पहले की अपेक्षा वृद्धि हुई है. अगर हां तो 86 अंक मिलेंगे.
क्या आपके शहर में पब्लिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव में सुधार हुआ है. अगर आप कहते हैं कि पहले से बहुत अच्छा है तो 86 अंक मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement