बताते चलें कि यहां आरसीसी नाली व पीसीसी बननी है. एक गुट नाला को 11 नंबर गली होते हुए मुख्य नाला में मिलाना चाहता है, जबकि दूसरा गुट इस रास्ते से नाला नहीं निकालने देना चाहता. उनका कहना है कि यह रैयती जमीन है. नाला को सीधे ले जाकर मुख्य नाला में मिलाने की बात कह रहे हैं. दो गुटों के विवाद के कारण पिछले दो दिनों से रास्ता ब्लॉक है. यही स्थिति रही तो विशुनपुर के लोगों को आगे भी परेशानी हो सकती है़.
Advertisement
सड़क-नाली निर्माण को लेकर विवाद, हंगामा
धनबाद: जयप्रकाश नगर में सड़क-नाली निर्माण में विवाद हो गया है. दो गुट आमने-सामने आ गये हैं. गुरुवार को हो हंगामा के बाद बीच में ही काम रोक दिया गया. विवाद के कारण विशुनपुर के लोग परेशान हैं. पिछले दो दिनों से उनका रास्ता ब्लॉक है. लिहाजा उन्हें बाबूडीह, पॉलिटेक्निक होते हुए शहर की आेर […]
धनबाद: जयप्रकाश नगर में सड़क-नाली निर्माण में विवाद हो गया है. दो गुट आमने-सामने आ गये हैं. गुरुवार को हो हंगामा के बाद बीच में ही काम रोक दिया गया. विवाद के कारण विशुनपुर के लोग परेशान हैं. पिछले दो दिनों से उनका रास्ता ब्लॉक है. लिहाजा उन्हें बाबूडीह, पॉलिटेक्निक होते हुए शहर की आेर आना पड़ रहा है.
क्या है मामला: यहां डी-नोबिली स्कूल के पीछे नौ नंबर गली से लेकर मुख्य नाला तक (1450 फीट) आरसीसी नाला का निर्माण किया जाना है. इसके लिए 84 लाख का बजट है. दूसरी ओर 13वें वित्त आयोग की बची राशि से विशुनपुर नाला से लेकर सर्वेश्वरी आश्रम तक पीसीसी सड़क का निर्माण करना है. दोनों योजनाएं निगम की ओर से पारित की गयी है. सड़क के नीचे आरसीसी नाला और ऊपर पीसीसी सड़क होगी. हालांकि गुरुवार को विशुनपुर नाला से लेकर वर्मा जी के घर तक पीसीसी सड़क की ढलाई की गयी. हालांकि विवाद के कारण बीच में ही काम रोक देना पड़ा.
विवाद सलटाने पहुंचे मुख्य अभियंता : विवाद की सूचना पर नगर निगम के मुख्य अभियंता स्पॉट पर पहुंचे. मुख्य अभियंता एसके सिन्हा ने कहा कि लोग बेवजह विवाद खड़ा कर रहे हैं. अगर नाला को सीधे मुख्य नाला में मिलाया जायेगा तो आगे पानी पास नहीं करेगा. कारण, मुख्य नाला तक जानेवाली सड़क तीन फीट ऊंची है. इसलिए 11 नंबर गली होते हुए मुख्य नाला में मिलाया जायेगा. इसमें विवाद नहीं होना चाहिए.
आम जनता सहयोग करें : पार्षद
पार्षद अशोक पाल ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग यहां सड़क व नाला के लिए संघर्ष कर रहे हैं. निगम ने योजना की मंजूरी दी है. काम को पूरा करने में सबका सहयोग जरूरी है. 13 वें वित्त आयोग के फंड से 78 लाख की योजना पास हुई है. कुछ जगहों पर पीसीसी का काम किया गया. 550 फीट पीसीसी सड़क का काम बचा कर रखा गया था. यहां नाली का काम पूरा होने के बाद पीसीसी सड़क की ढलाई कराने का प्रस्ताव है, लेकिन लोगों के विवाद के कारण परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement