14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत पुलिस कर रही है जांच

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के खुशरी गांव में रविवार को विवाहिता छाया देवी(30) की मौत रहस्यमय परिस्थिति में हो गयी. मृतका के पति मोचीराम मोदक ने कहा कि पत्नी छाया देवी (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. वहीं मृतका के भाई भुइफोड़, सावलपुर […]

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के खुशरी गांव में रविवार को विवाहिता छाया देवी(30) की मौत रहस्यमय परिस्थिति में हो गयी. मृतका के पति मोचीराम मोदक ने कहा कि पत्नी छाया देवी (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. वहीं मृतका के भाई भुइफोड़, सावलपुर निवासी गोपाल मोदक व काजल मोदक ने इसे हत्या करार दिया है. हालांकि अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतका के ससुराल वालों ने कहा कि छाया घर के एक कमरा की रेलिंग के सहारे फांसी लगा ली. छाया का पुत्र कुंदन मोदक (5) अपने मामा घर सावलपुर में रहता है. वहीं पुत्री खुशी मोदक (7) सुबह 10 बजे जब मां नास्ता के लिए मां की खोज शुरू की तो देखा कि एक कमरा बंद है. दरवाजा खटखटाने पर भी कोई आवाज नहीं आयी तो उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी. मोचीराम जो हलवाई का काम करता है, गांव के ही एक घर में खाना बना रहा था. बेटी की सूचना पर वह घर पहुंचा. घर के अन्य सदस्यों के साथ दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो देखा कि छाया रेलिंग के सहारे झूल रही है. घटना के बाद पुत्र व पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है.

रोते-बिलखते परिजन.
भाइयों ने लगाया हत्या का आरोप
भाई काजल व गोपाल का कहना है कि यदि छाया फांसी लगायी तो तो पुलिस के आने के पूर्व ही शव को नीचे क्यों उतार दिया गया. कहा कि मामला हत्या का है. छाया का पति शराब पीकर उसे प्रताड़ित करता था. घटना की लिखित शिकायत की जायेगी. वहीं ससुराल वालों ने हत्या से साफ इंकार किया है.
भाइयों ने लगाया हत्या का आरोप
भाई काजल व गोपाल का कहना है कि यदि छाया फांसी लगायी तो तो पुलिस के आने के पूर्व ही शव को नीचे क्यों उतार दिया गया. कहा कि मामला हत्या का है. छाया का पति शराब पीकर उसे प्रताड़ित करता था. घटना की लिखित शिकायत की जायेगी. वहीं ससुराल वालों ने हत्या से साफ इंकार किया है.
उपेक्षा के खिलाफ एकजुट हों

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें