14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोस्वामी कल्याण परिषद का जिला सम्मेलन

निरसा : गोस्वामी कल्याण परिषद का एक दिवसीय जिला सम्मेलन रविवार को लखियाबाद गांव में हुआ. मुख्य अतिथि धनबार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी थे. कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के शहीदों की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. श्री गोस्वामी ने कहा कि संगठन से ही शक्ति मिल सकती है. उन्होंने सामाजिक क्रिया कलाप […]

निरसा : गोस्वामी कल्याण परिषद का एक दिवसीय जिला सम्मेलन रविवार को लखियाबाद गांव में हुआ. मुख्य अतिथि धनबार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी थे. कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के शहीदों की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. श्री गोस्वामी ने कहा कि संगठन से ही शक्ति मिल सकती है.

उन्होंने सामाजिक क्रिया कलाप व कुरीतियों के खिलाफ युवा वर्ग को आगे आने का आह्वान उन्होंने किया. सम्मेलन के दौरान 10 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद गिरि व संचालन बासुदेव गोस्वामी ने किया. मौके पर राजकुमार गिरि, वैद्यनाथ गोस्वामी, शिवशंकर गोस्वामी, दुर्गा दास गोस्वामी, अशोक गिरि, बादल गोस्वामी, रमेश गिरि, नवगोपाल गोस्वामी, उमेश गोस्वामी, रामकृपाल गोस्वामी, रामकुमार भारती आदि मौजूद थे.

पुस्तक का विमोचन
इस दौरान डॉ दुर्गाचरण महली द्वारा लिखित पुस्तक ‘महली महान’ एवं पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा द्वारा लिखित ‘झारखंड की राजनीति’ का विमोचन अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. समाज के प्रबुद्ध लोगों को पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. स्वाधीनता संग्राम व भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शंकर रवानी की शहीदी दिवस पर 19 जून को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की गयी.
अंगरेजी हुकूमत ने उन्हें 19 जून 1943 में फांसी पर लटका दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें