10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड पिस्टल-गोली के साथ दो गिरफ्तार

निरसा में पेट्रोल पंप लूट की योजना नाकाम धनबाद/निरसा : पुलिस की स्पेशल टीम ने निरसा नया डंगाल काली मंदिर के समीप जंगल से दो लोडेड कट्टा व चार जीवित कारतूस के साथ दो क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. इस दौरान तीन क्रिमिनल भागने में सफल रहे. पकड़े गये क्रिमिनलों में जामताड़ा जिला का इजरायल […]

निरसा में पेट्रोल पंप लूट की योजना नाकाम

धनबाद/निरसा : पुलिस की स्पेशल टीम ने निरसा नया डंगाल काली मंदिर के समीप जंगल से दो लोडेड कट्टा व चार जीवित कारतूस के साथ दो क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. इस दौरान तीन क्रिमिनल भागने में सफल रहे. पकड़े गये क्रिमिनलों में जामताड़ा जिला का इजरायल अंसारी उर्फ इरशाद अंसारी (पिता अबु तालिब अंसारी, लोकनिया थाना नारायणपुर) व रमजान अंसारी उर्फ गुजु (पिता हरीश अंसारी, भिखना श्यामपुर) शामिल है. पुलिस ने एक बाइक व दो मोबाइल भी बरामद करने में सफलता पायी है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुलिस ऑफिस में शनिवार की शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि निरसा थाना क्षेत्र में क्रिमिनल पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे हैं.
निरसा इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम में पंचेत ओपी प्रभारी रवि प्रकाश राम, निरसा थाना के एएसआइ रामाशीष सिंह व एसओजी के पुलिसकर्मी को शामिल किया गया. पुलिस ने टीम दो क्रिमिनल को पिस्टल व गोली के साथ धर दबोचा. तीनों क्रिमिनल भागने में सफल रहे. इनमें रमजान अंसारी (पिता खातिर अंसारी, वीरगांव, जामताड़ा), शरीफ अंसारी (पिता रफीक अंसारी, परासी गोविंदपुर), मुश्ताक अंसारी (पिता उस्मान अंसारी सिंधियाटांड़, बलियापुर) शामिल हैं. पुलिस गिरफ्त में आये इसरायल गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पथुरिया गांव में दयामय गोराईं के घर में 17 अगस्त को हुई डकैती में शामिल था. अपने गांव के ही एक मर्डर केस में जेल जा चुका है. जामताड़ा पुलिस से इसराइल व रमजान के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी मांगी गयी है.
मामले की जानकारी देते एसएसपी मनोज रतन चोथे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें