17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने प्रशिक्षु नर्स को जड़ा चांटा दिन भर कार्य बहिष्कार, मरीज परेशान

धनबाद : पीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भरती मरीज की रिश्तेदार ने गुरुवार को प्रशिक्षु नर्स (जीएनएम) को चांटा जड़ दिया. इसके बाद पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे से ढाई घंटे तक हंगामा होता रहा. काफी संख्या में आयी प्रशिक्षु नर्सों ने दो घंटे तक थप्पड़ जड़ने वाली महिला को घेर कर रखा […]

धनबाद : पीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भरती मरीज की रिश्तेदार ने गुरुवार को प्रशिक्षु नर्स (जीएनएम) को चांटा जड़ दिया. इसके बाद पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे से ढाई घंटे तक हंगामा होता रहा. काफी संख्या में आयी प्रशिक्षु नर्सों ने दो घंटे तक थप्पड़ जड़ने वाली महिला को घेर कर रखा गया. उसकी पिटाई भी की. बाद में सरायढेला पुलिस ने महिला को अपनी सुरक्षा में ले लिया. बाद में थाना से छोड़ दिया गया. मौके पर अधीक्षक डॉ आरके पांडेय भी पहुंचे. इधर, विरोध में प्रशिक्षु नर्सों ने दिन भर कार्य बहिष्कार किया. आठ घंटे के बाद नर्सें शाम छह बजे काम पर आयीं.

रात में बकझक, सुबह में मारपीट : कोयला नगर निवासी विमल ओझा की पत्नी गार्गी कुमारी का 19 दिसंबर को छोटा ऑपरेशन से प्रसव हुआ था. वह अपने बेड पर थी. बगल के बेड पर तेलमच्चो निवासी सोहन महतो की पुत्री उषा कुमारी को शुक्रवार को सीजर हुआ था. गार्गी की ननद विजय लक्ष्मी बुधवार की शाम सात बजे बेड के नीचे मॉस्किटो क्वाइल जला रही थी. बगल में भरती उषा ने क्वाइल से एलर्जी की बात कही. उषा की छोटी बहन बिट्टू कुमारी पीएमसीएच में प्रशिक्षु नर्स (जीएनएम) है. वह भी बहन को देखने आयी थी. प्रशिक्षु नर्स ने भी क्वाइल जलाने से मना किया. इस पर विजय लक्ष्मी व उसकी मां के साथ प्रशिक्षु नर्स की बकझक हो गयी. गुरुवार को पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे प्रशिक्षु नर्स बिट्टू कुमारी अपनी सहेलियों के साथ वार्ड में पहुंची. फिर से बकझक शुरू हो गयी. विजय लक्ष्मी ने एक चांटा जड़ दिया. इसके बाद मौहाल गरमा गया.

होमगार्ड की वर्दी फटी, महिला पर टूट पड़ीं नर्सें : थप्पड़ जड़ने के बाद नर्सें उग्र हो गयीं. महिला को पकड़कर धक्का-मुक्की शुरू कर दी. वार्ड से नीचे रेडियोलॉजी के पास महिला को ले जाया गया. होमगार्ड के जवान बीच-बचाव में आ गये. प्रशिक्षु नर्स होमगार्ड से भी उलझ गयीं. तीन होमगार्ड जवानों की वरदी फट गयी. चांटा मारने वाली महिला की साड़ी भी फट गयी. इसकी सूचना सराढेला पुलिस को दी गयी. 11 बजे सरायढेला पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद महिला से सार्वजनिक मांफी मंगायी गयी. फिर पुलिस महिला को थाना लेकर चला गयी. लिखित शिकायत नहीं होने पर शाम में छोड़ दिया गया.

महिला ने प्रशिक्षु नर्स के पैर पड़े, मांफी मांगी : घटना के बाद पुलिस व होमगार्ड जवानों के बीच महिला को मांफी मंगायी गयी. अपनी से उम्र में छोटी प्रशिक्षु नर्स के पैर पकड़ने पड़े, हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी. हालांकि नर्स कार्रवाई के लिए अड़ी रहीं.

अस्पताल प्रबंधन से प्रशिक्षु नर्सों ने की सुरक्षा की मांग : घटना के बाद प्रशिक्षु नर्सों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. लगभग एक सौ प्रशिक्षु नर्स अस्पताल छोड़ कर हॉस्टल में चली गयीं. स्त्री व प्रसूति रोग विभाग, मेडिसिन विभाग में सेवा पूरी तरह से चरमरा गयी. सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्रसव के लिए आयीं सात महिलाओं को वापस जाना पड़ा. वहीं मेडिसिन में भरती मरीजों को एंटिबायोटिक नहीं दी जा सकी. अस्पताल प्रबंधन से प्रशिक्षु नर्सों ने सुरक्षा की मांग की. प्रबंधन ने सुरक्षा देने की बात कही. इसके बाद शाम छह बजे प्रशिक्षु नर्स काम पर लौटीं.

परिजन ने कहा विजय लक्ष्मी की नहीं थी गलती

गार्गी के पति विमल व मां ने कहा कि विजय लक्ष्मी की कोई गलती नहीं थी. क्वाइल को जला कर हम लोगों ने तुरंत बुझा दिया था. प्रशिक्षु नर्स अपने परिजन को देखने आयी थी, लेकिन विजय लक्ष्मी की मां के साथ तू तू-मैं मैं करके बातचीत कर रही थी. विजयलक्ष्मी ने कहा कि बड़ों के साथ बातचीत एेसे ही किया जाता है? इसी बात पर प्रशिक्षु नर्स भड़क गयी. कहा कि मैं यूनिफाॅर्म में नहीं आयी हूं, इसलिए नहीं समझ रही हो, सुबह में बताउंगा. सुबह साढ़े नौ बजे काफी संख्या में प्रशिक्षु नर्स को लेकर यहां आयी. विजय लक्ष्मी के हाथ को पकड़ कर कहने लगी, तूम मुझे मारोगी, मारो. कहकर झकझोरने लगी. प्रेशर में आकर विजय लक्ष्मी ने हाथ छोड़ दिया. इसके बाद सभी विजय लक्ष्मी पर टूट पड़ी. गरदन, पीठ व पैर पर प्रहार किया गया. साड़ी फाड़ दी गयी. गार्गी के ससुर बीसीसीएल में हैं.

प्रशिक्षु नर्स की बहन उषा व उसकी मां ने कहा क्वाइल जलाने से मना किया तो भड़क गयी

प्रशिक्षु नर्स की बहन उषा व उसकी मां मानू देवी ने कहा कि बुधवार की शाम में हम लोग से ही क्वाइल जलाने के लिए माचिस मांगा था. उषा को एलर्जी है, इस कारण इसे जलाने को मना किया था. इस पर वह हम लोगों से उलझ गयीं. कहा कि पीएमसीएच में काम करती है, तो क्या समझती है. ज्यादा बोलोगी, तो पिटाओगी. इस पर शाम में बकझक हुई थी. सुबह बेटी काम करने आयी थी, फिर से बकझक हुई और उसने थप्पड़ जड़ दिया गया. उषा के पिता सोहन महतो भी बीसीसीएल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें