Advertisement
नोटबंदी से क्रिसमस का बाजार फीका
धनबाद: क्रिसमस को लेकर बाजार गुलजार है. ‘जिंगल बेल्स…जिंगल बेल्स…जिंगल ऑल द वे…’ गाता सांता डॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चाइना स्नो पाइन ट्री ऑन डिमांड है. सांता मास्क, ड्रेस के अलावा स्टॉर, बॉल, ड्रम सहित एक से बढ़ कर एक डेकोरेटेड आइटम बाजार में उतारे गये हैं. प्रोसलिन का ईशु व मदर […]
धनबाद: क्रिसमस को लेकर बाजार गुलजार है. ‘जिंगल बेल्स…जिंगल बेल्स…जिंगल ऑल द वे…’ गाता सांता डॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चाइना स्नो पाइन ट्री ऑन डिमांड है. सांता मास्क, ड्रेस के अलावा स्टॉर, बॉल, ड्रम सहित एक से बढ़ कर एक डेकोरेटेड आइटम बाजार में उतारे गये हैं.
प्रोसलिन का ईशु व मदर मेरी की मूर्ति की खूब डिमांड है. रंग-बिरंगे खुशबूदार कैंडल व क्रिस्टल स्टैंड की अच्छी रेंज बाजार में उपलब्ध है. हालांकि नोट बंदी का भी बाजार पर प्रतिकूल असर दिख रहा है. पिछले साल की तुलना में बिक्री पचास प्रतिशत से भी कम हो गयी है.
फ्रूट केक ऑन डिमांड : केक के कारोबार में हल्की उछाल है. फ्रूट केक ऑन डिमांड है. सुगर शीट से तैयार फोटो केक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बर्थ डे व मैरेज डे में इसकी डिमांड तो रहती ही है. अब समारोह में भी इसकी डिमांड होने लगी है. क्रिसमस पर सांता के फोटो वाले केक के ऑर्डर भी हैं. पल्म, रम, ब्राउनी के अलावा फ्रूट केक की खूब डिमांड है. ब्लैक फॉरेस्ट, चोको ट्रफल, बटर स्कॉच केक की भी मांग हैं.
आइटम की कीमत
रीच ड्राइ फ्रूट केक -1000 रुपये किलो
फ्रूट केक -150-300 रुपये किलो
पल्म केक-300-400 रुपये किलो
स्नो पाइन ट्री – 4000 रुपया
सांता डॉल -25 से 150 रुपया
सांता म्यूजिकल डॉल : 200 से 11 हजार
सांता ड्रेस : 125 से 1000 रुपया
सांता टोपी: 25 से 100 रुपया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement