10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद की राजनीति में सिंह मैंशन का तड़का

धनबाद: रामधीर सिंह की बसपा की उम्मीदवारी धनबाद की राजनीति में सिंह मैंशन का अप्रत्याशित ‘तड़का’ है और इसके कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. अभी हाल में रामधीर के भतीजे नीरज सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की खबर से राजनीतिक बयानबाजी का दौर चल चुका है. फिर रामधीर की भाभी और भतीजा संजीव […]

धनबाद: रामधीर सिंह की बसपा की उम्मीदवारी धनबाद की राजनीति में सिंह मैंशन का अप्रत्याशित ‘तड़का’ है और इसके कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. अभी हाल में रामधीर के भतीजे नीरज सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की खबर से राजनीतिक बयानबाजी का दौर चल चुका है. फिर रामधीर की भाभी और भतीजा संजीव सिंह यहां भाजपा की राजनीति करते हैं. सबका आधार जमसं ही है. रामधीर की पत्नी धनबाद नगर निगम की मेयर है. आनेवाले दिनों में ही तसवीर कुछ साफ होगी.

क्या-क्या हुआ : इससे पहले शहर के एक होटल में बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने की. संचालन श्यामदेव दास ने किया. बैठक में आने वाले लोक सभा चुनाव और विधान सभा चुनाव की तैयारी की चर्चा की गयी. सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा गया. बैठक में सबसे पहले धनबाद लोक सभा क्षेत्र से रामाधीर सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया गया जिस पर प्रभारी ने अपनी सहमति देते हुए उनके नाम की घोषणा की. इसके बाद सारे कार्यकर्ताओं में जोश आ गया और रामाधीर सिंह के लिए नारा लगाने लगे.

प्रदेश अध्यक्ष एटी दास ने कहा कि पिछले लोक सभा चुनाव में बसपा का तीसरा स्थान था. इस बार के चुनाव में यह सीट हर हाल में जीतकर बहनजी को देंगे. उन्होंने दावा किया कि पूरे झारखंड में धनबाद लोक सभा सीट पहली होगी जहां से बसपा अपना खाता खोलेगी. बैठक में धनबाद विधान सभा प्रभारी महेंद्र सिंह, झरिया के प्रभारी मदन राम, टुंडी के प्रभारी सुरेंद्र सिंह, बाघमारा के प्रभारी अगनु रवानी, राजेश राम के साथ-साथ जर्नादन ठाकुर, सुदामा दास, कार्तिक दास, प्रकाश यादव, वकील राय, विनोद दास, डॉ राम अवतार चौहान, डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा, पार्वती देवी, परमेश्वर दास, जीतन राम, आलमगीर खान, सूरज पासवान उपस्थित थे.

प्राय: दलों के प्रत्याशी घोषित
झारखंड विकास मोरचा के घोषित उम्मीदवार समरेश सिंह, मार्क्‍सवादी समन्वय समिति के घोषित उम्मीदवार आनंद महतो हैं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पीएन सिंह तय माने जा रहे हैं. घोषणा बाकी है. कांग्रेस से ददई दुबे को टिकट मिलना पक्का माना जा रहा है. रामधीर की उम्मीदवारी घोषित होने से यहां का चुनाव काफी दिलचस्प होगा. क्योंकि सिंह मैंशन की धनबाद की राजनीति में काफी असर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें