Advertisement
बिरसा मुंडा पार्क की बढ़ी आमदनी
धनबाद: कमेटी बदलते ही बिरसा मुंडा पार्क की अर्थ व्यवस्था बदल गयी. पहले की तुलना में पार्क की दैनिक आमदनी दो से तीन सौ गुणा बढ़ गयी. इससे पार्क में आर्थिक घोटाला की संभावनाएं बढ़ गयी है. बिरसा मुंडा पार्क की आय 15 दिसंबर तक प्रति दिन औसतन 62 सौ रुपये थी. 15 दिसंबर को […]
धनबाद: कमेटी बदलते ही बिरसा मुंडा पार्क की अर्थ व्यवस्था बदल गयी. पहले की तुलना में पार्क की दैनिक आमदनी दो से तीन सौ गुणा बढ़ गयी. इससे पार्क में आर्थिक घोटाला की संभावनाएं बढ़ गयी है.
बिरसा मुंडा पार्क की आय 15 दिसंबर तक प्रति दिन औसतन 62 सौ रुपये थी. 15 दिसंबर को डीडीसी गणेश कुमार के नेतृत्व में नयी कमेटी ने पार्क की कमान संभाली. पार्क के तत्कालीन मैनेजर सूरज नारायण सिंह को 15 दिसंबर की शाम को ही चलता कर दिया गया. 15 को टिकट बिक्री से पार्क में 62 सौ रुपये आय हुई थी. डीडीसी गणेश कुमार के अनुसार 16 दिसंबर को टिकट सेल के जरिये 19 हजार की आय हुई. 17 दिसंबर को 27 हजार दो सौ रुपये का टिकट बिका. डीडीसी के अनुसार टिकट सेल से होने वाली आय बताती है कि पार्क में कैसे आर्थिक लूट हो रही थी. पुरानी कमेटी के आय-व्यय की विस्तार से जांच होगी. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. कहा कि डीपीओ सह पार्क के नोडल पदाधिकारी सीबी तिवारी को प्रति दिन पार्क भेजा जा रहा है. आय-व्यय पर नजर रखे हुए हैं.
सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी होंगे तैनात
डीडीसी के अनुसार बिरसा मुंडा पार्क की सूरत बदलेगी. झूलों की मरम्मत युद्ध स्तर पर चल रही है. साथ ही रंग-रोगन भी कराया जा रहा है. पार्क की सुरक्षा भी बढ़ायी जायेगी. क्रिसमस से ले कर गणतंत्र दिवस तक पार्क में पुलिस की प्रतिनियुक्ति के लिए एसएसपी से आग्रह किया गया है. बाउंड्रीवाल की भी मरम्मत करायी जायेगी. लाइटें भी बदली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement