कतरास. दलाली के रूप में बिजनेस चलाने वाले सतर्क हो जायें. जब वह पकड़े जायेंगे तो मेरा डंडा भी चलेगा. कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उक्त बातें बाघमारा डीएसपी प्रभात कुमार (आइपीएस) ने मंगलवार को गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल रानीबाजार में कतरास नागरिक मंच की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में कही.
उन्होंने कहा कि मेरा दरवाजा सभी के लिए खुला है. कहीं भी कोई परेशानी हो तो तुरंत उनसे संपर्क करें. डीएसपी ने कहा कि छात्र राजनीति न करें. पहले पढ़ाई करें. छात्र पढ़ाई के क्षेत्र में कोई सवाल पूछ सकते हैं तो बेहिचक उनसे मिले. अध्यक्षता हरभजन सिंह ने की. मौके पर काशी गोयल, शेरू खान, फिरोज रजा, रतन लाल चौधरी, हरजिंदर सिंह कांके, प्रदीप पांडेय, शंकर रवानी, मो शहाबुद्दीन, मुन्ना सिद्दीकी, रघुनाथ हजारी, हरि प्रसाद अग्रवाल, प्रकाश गुप्ता, मनोज लाला, बमबम शर्मा, विकास बजरंगी, राजकुमार दास, सूरज सिंह, अभिषेक सिन्हा के अलावा कतरास इंस्पेक्टर सह थानेदार एसके सिंह, अशोक पासवान आदि थे. संचालन प्रभात मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन मासूम खान ने किया. समारोह में दो मिनट का मौन रख शहीद शशिकांत पांडेय को श्रद्धांजलि दी गयी.