उन्होंने सभी क्षेत्रीय आयुक्तों को कैशलेस को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रीय आयुक्तों से ऑनलाइन ग्रीवांस सिस्टम के माध्यम से मिल रही शिकायतों की जानकारी ली. अधिकारियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को सदस्यों को कैसे प्रदान करे, ई-सर्विसेस को बेहतर कैसे बनाया जा सके इसको लेकर कई निशा-निर्देश भी दिये.
Advertisement
”कैशलेस को ले अभियान चलायेगा सीएमपीएफ”
धनबाद: कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) कैशलेस को लेकर अभियान चलायेगा, ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके. उक्त बातें सीएमपीएफ के आयुक्त बालकृष्ण पंडा ने कही. वह शुक्रवार को मुख्यालय, रांची, धनबाद, आसनसोल व देवघर के क्षेत्रीय आयुक्त व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने सभी क्षेत्रीय आयुक्तों […]
धनबाद: कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) कैशलेस को लेकर अभियान चलायेगा, ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके. उक्त बातें सीएमपीएफ के आयुक्त बालकृष्ण पंडा ने कही. वह शुक्रवार को मुख्यालय, रांची, धनबाद, आसनसोल व देवघर के क्षेत्रीय आयुक्त व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.
आधार सीडिंग की जानकारी ली : अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान आयुक्त श्री पंडा ने क्षेत्रवार सभी क्षेत्रीय आयुक्त से किस एरिया में कितना प्रतिशत कोल कर्मियों की आधार सीडिंग की गयी, इसकी जानकारी ली. बैठक में एमइ अली, पीके चौधरी, जयंत चौधरी, एके सिन्हा, पीके चौधरी, एके गुप्ता, नरहरि दास, एके अग्रवाल, वाइएस तुरुंग, राजू प्रसाद, टीआर नायक, एसके दुबे व एके सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement