सिंदरी: सिंदरी सहित देश के तमाम उर्वरक कारखानों के पुनरुद्धार की सुनवाई बीआएफआर नयी दिल्ली में गुरुवार को हुई. बीआइएफआर के चेयरमैन भवानी सिंह मीना ने पूरे मामले में 27 जून 2013 को नयी तिथि मुकर्रर की.
सुनवाई के संबंध में एफसीआइ लिमिटेड के सलाहकार के एल राव ने बताया कि सिंदरी उर्वरक कारखाना सहित रामाकुंडम, तालचर, गोरखपुर, कोरवा के पुनरुद्धार संबंधित नौ मई 2013 के केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिये गये निर्णय को विभाग के सचिव सह एफसीआइ के अध्यक्ष सतीश चंद्र ने बोर्ड के समक्ष रखा. इस पर विचार करते हुए बीआइएफआर ने एफसीआइएल पर जितनी देनदारी है, उसकी सूची अगली सुनवाई में प्रस्तुत करने की जिम्मेवारी ऑपरेटिंग एजेंसी एसबीआइ को दी.
बीआइएफआर में इंटक प्रतिनिधि अजय कुमार एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन सिंदरी के सेवा सिंह ने पूर्वी भारत में प्राकृतिक गैस की उपलब्धता पर सवाल खड़ा किया और कहा कि सिंदरी उर्वरक कारखाना गैस आधारित नहीं चल सकता है. गैस कहां से आयेगी. इसलिए इसे कोयला आधारित किया जाये. इस पर वहां मौजूद एफसीआइएल के सीएमडी सतीश चंद्र ने कहा कि इस दिशा में मंथन हो रहा है.