धनबाद: चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को नगर निगम कर्मचारी सड़क पर उतरे. मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया. मशाल जुलूस का नेतृत्व झारखंड लोक बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री गणोश दीवान कर रहे थे. नगर निगम कार्यालय से मशाल जुलूस निकला. बैंक रोड, पानी टंकी पुराना बाजार होते हुए पुन: नगर निगम कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ.
श्री दीवान ने कहा कि यह राजस्तरीय आंदोलन है. 18 से 25 फरवरी के बीच किसी भी दिन नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं. मशाल जुलूस में कुंदन प्रसाद, उपेंद्र सिन्हा, रवींद्र भगत सहित काफी संख्या में नगर निगम कर्मचारी शामिल थे.
प्रमुख मांग : दैनिक मजदूरों को स्थायीकरण, स्थानांतरण पर रोक लगे, सफाई मजदूरों को आठवीं तक की योग्यता हो, विलुप्त पद को पुन: जीवित किया जाये आदि शामिल है.