धनबाद: जिले में मैट्रिक-इंटर 65 हजार परीक्षार्थी 21 फरवरी से परीक्षा देंगे. लेकिन सोमवार तक सभी के हाथ में एडमिट कार्ड नहीं पहुंचा. इसको लेकर परीक्षार्थी परेशान रहे. जिनको कार्ड मिला है, उन्हें केंद्र खोजना मुश्किल हो रहा है. इधर विभाग हड़ताल वाले शैक्षणिक संस्थानों की वैकल्पिक व्यवस्था दावा किया है. हालांकि केंद्र स्ट्रांग रूम में कॉपी व प्रश्न पत्रों की व्यवस्था की जा रही है. स्ट्रांग रूम सजाने तथा उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्र वितरण के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.
बीएसएस महिला कॉलेज की स्थिति : अन्य स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड मिलता देख इस कॉलेज की परीक्षार्थी भी सोमवार को एडमिट कार्ड लेने कॉलेज पहुंची. लेकिन उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. प्राचार्य डॉ करुणा से पूछने पर उन्होंने बताया कि कॉलेज में हड़ताल है. ऐसे में कोई काम होना संभव नहीं.
पीके राय कॉलेज की स्थिति : यहां के इंटर परीक्षार्थियों को संकाय वार दो भाग में बांटा गया है. एडमिट कार्ड पर प्रिंट के अनुसार एक केंद्र भारतीय विद्या मंदिर कोयला नगर तथा दूसरा बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद . सोमवार को एडमिट कार्ड के अनुसार केंद्र पर पता लगाने पहुंचे स्टूडेंट्स को बताया गया कि इस केंद्र में नहीं होगी परीक्षा. ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी शिकायत लेकर कॉलेज पहुंचे. कॉलेज में बताया गया कि कॉलेज कोई जानकारी नहीं है. भटकते परीक्षार्थी मिश्रित भवन स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भी गये, लेकिन उनसे भेंट नहीं हुई. बाद में वह स्ट्रांग रूप में पदाधिकारियों को भी खोजने पहुंचे. वहां कर्मियों ने बताया कि उनका नया केंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोआडीह है.