13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद से बाहर भी करें आवेदन

धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में निबंधित आवेदक राज्य के किसी भी जिले में कैंपस सेलेक्शन में शामिल हो सकते हैं. सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने बताया कि आवेदक राज्य के सभी नियोजनालयों में लगने वाले कैंपस में भाग ले सकते हैं. मंगलवार को जिला नियोजनालय, लातेहार, 20 फरवरी को जिला नियोजनालय, गुमला, 22 फरवरी […]

धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में निबंधित आवेदक राज्य के किसी भी जिले में कैंपस सेलेक्शन में शामिल हो सकते हैं. सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने बताया कि आवेदक राज्य के सभी नियोजनालयों में लगने वाले कैंपस में भाग ले सकते हैं.

मंगलवार को जिला नियोजनालय, लातेहार, 20 फरवरी को जिला नियोजनालय, गुमला, 22 फरवरी को अवर प्रादेशिक, रांची एवं 24 फरवरी को जिला नियोजनालय सरायकेला-खरसावां में भरती कैंप लगेगा. यहां कैंप मेसर्स वेलस्पून इंडिया लिमिटेड, गुजरात द्वारा लगाया जायेगा.

इसमें फ्रेश ट्रेनी 500 एवं हेल्पर के 300 अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है. भरती कैंप सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलेगा. इसके लिए उम्र सीमा 18-35 है. शैक्षणिक योग्यता आठवीं से बारहवीं उत्तीर्ण है एवं शारीरिक फिट होना चाहिए. इसके लिए फ्रेश आवेदकों को 5653 रुपये ट्रेनी के तौर पर एवं 5700 रुपये हेल्पर के मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें