10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्मिक नगर से “2.67 लाख जब्त

धनबाद : सरायढेला पुलिस ने न्यू कार्मिक नगर में कोल कारोबारी प्रकाश केसरी के घर से रविवार की रात 2.67 लाख रुपये बरामद किये. दो लाख रुपये दो हजार के नये नोट, शेष राशि पुराना एक हजार, एक सौ व पचास रुपये के हैं. कोल कारोबारी के घर से दो लोगों को रकम के साथ […]

धनबाद : सरायढेला पुलिस ने न्यू कार्मिक नगर में कोल कारोबारी प्रकाश केसरी के घर से रविवार की रात 2.67 लाख रुपये बरामद किये. दो लाख रुपये दो हजार के नये नोट, शेष राशि पुराना एक हजार, एक सौ व पचास रुपये के हैं. कोल कारोबारी के घर से दो लोगों को रकम के साथ पकड़ा गया. पकड़े गये दोनों कोल कारोबारी के परिचित हैं. सरायढेला पुलिस ने रकम बरामदगी के साथ झरिया लाल बाजार निवासी महेश अग्रवाल व राजबाड़ी निवासी अजय कुमार साव को भी पकड़ा था.

घटना की सूचना एसएसपी को दी गयी. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आयकर विभाग को रकम बरामदगी की सूचना दे दी है. मामले की जांच आयकर विभाग करेगा. महेश व अजय को पुलिस ने छोड़ दिया है. सरायढेला थाना के एक एसआइ फोन के सहारे अजय व महेश के पास पहुंचे थे. पुराने नोट के बदले 30 प्रतिशत कमीशन लेकर नये नोट देेने की बात हुई थी. सरायढेला थाना के एक एसआइ मौके पर सादे लिबास में पहुंचे व दोनों को धर दबोचा. गृहस्वामी ने बताया कि दोनों परिचित हैं लेकिन नोट बदलते हैं यह पता नहीं था. सीनियर अफसर के आदेश पर मामले को आयकर के हवाले कर दिया गया है.

धनबाद : बैंकों में नोट की कमी नहीं होगी. मंगलवार तक तीन सौ करोड़ रुपया धनबाद आयेगा. बुधवार से बैंकों में पर्याप्त कैश होंगे. हालांकि आरबीआइ से जो करेंसी आ रही है उसमें 500 के नोट नहीं है. 500 के नोट की कमी के कारण थोड़ी समस्या आ रही है. बैंकों में उपभोक्ता भी बड़े नोट लेना नहीं चाह रहे हैं. जब तक पांच सौ के नोट पर्याप्त मात्रा में बैंकों में नहीं आयेगा, बाजार में खुदरा की समस्या बरकरार रहेगी. बैंक सूत्रों की मानें तो नोटबंदी के बाद धनबाद में लगभग छह सौ करोड़ रुपये आये हैं. मंगलवार को तीन सौ करोड़ रुपये और आयेेंगे. पांच सौ की करेंसी के लिए आरबीआइ को पत्र लिखा गया है. पूरे झारखंड में अब तक पांच सौ व हजार के पुराने नोट लगभग 24 हजार करोड़ रुपया बैंकों में जमा हुए हैं.
एटीएम से निकल रहा दो हजार का नोट : एटीएम में ढाई हजार की लिमिट काम नहीं आ रही है. कारण, एटीएम चेस्ट में दो हजार के नोट ही फीड किये गये हैं. लिहाजा उपभोक्ता को ढाई हजार की जगह केवल दो हजार ही एटीएम से मिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें