दो बॉडीगार्ड कुछ नहीं कर पायेगा. इसके बाद भी मेयर को संबंधित नंबर से फोन आता रहा. मेयर ने नंबर को ब्लॉक कर दिया. मेयर ने मामले की जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर को सर्विलांस में डाला और पुलिस की स्पेशल टीम ने धमकी देने वाले बिनोद तिवारी नामक युवक को मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा. मेयर की ओर से धनबाद थाना में फोन पर मिली धमकी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फोन पर मिली धमकी का उल्लेख किया गया है. धमकी को सरकारी कार्य में बाधा बताया गया है.
Advertisement
मेयर को जान मारने की धमकी, एक गिरफ्तार
धनबाद: धनबाद के मेयर चंद्रशेखर ऊर्फ शेखर अग्रवाल को फोन पर जान मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तेतुलमारी के युवक बिनोद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक जिले के बहुचर्चित दबंग घराने से जुड़ा हुआ है. मेयर को एक दिसंबर की रात आठ बजकर 22 मिनट पर उनके मोबाइल पर […]
धनबाद: धनबाद के मेयर चंद्रशेखर ऊर्फ शेखर अग्रवाल को फोन पर जान मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तेतुलमारी के युवक बिनोद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक जिले के बहुचर्चित दबंग घराने से जुड़ा हुआ है. मेयर को एक दिसंबर की रात आठ बजकर 22 मिनट पर उनके मोबाइल पर फोन आया. कॉलर ने कहा कि निगम की ओर से ठेकेदारी कार्य में गड़बड़ी की जांच कराते हो. यह नहीं चलेगा. तीन साल ही और मेयर रहोगे ना. देख लेंगे. चलने लायक नहीं छोड़ेंगे.
पहले से ही अपराधियों के निशाने पर : शेखर अग्रवाल पूर्व से ही अपराधियों के निशाने पर हैं. कोयलांचल में दर्जनों डॉक्टर व कारोबारियो से जेल से फोन कर रंगदारी मांगने वाले गुड्डू शुक्ला ने भी शेखर अग्रवाल से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. डेढ़ दशक पहले मामले में बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज है. बाद में गुड्डू कोर्ट में पेशी के दौरान कांस्टेबल की हत्या कर भाग निकला था. अभी वह हजारीबाग सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है. बिंदु सिंह गिरोह ने भी जान मारने की धमकी देकर शेखर अग्रवाल से रंगदारी मांगी थी. तीन वर्ष पूर्व आयकर अधिकारी बन कर लाखों रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. मामले में दो युवकों को पकड़ पुलिस ने जेल भेजा था. महापौर बनने के बाद शेखर अग्रवाल की जान को खतरे की आशंका है. स्पेशल ब्रांच की ओर से पूर्व में सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में मेयर पर खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा इंतजाम करने को कहा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement