Advertisement
कचरा प्रबंधन के टेंडर में नहीं आयी एक भी कंपनी
धनबाद: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के टेंडर में किसी कंपनी ने भाग नहीं लिया. 24 नवंबर तक ऑन लाइन टेंडर भरने की अंतिम तिथि थी. लिहाजा नगर निगम ने फिर से टेंडर निकालने का निर्णय लिया है. निगम सूत्रों की मानें तो रैमकी व इएसएल कंपनी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए तैयार थी. लेकिन निगम की […]
धनबाद: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के टेंडर में किसी कंपनी ने भाग नहीं लिया. 24 नवंबर तक ऑन लाइन टेंडर भरने की अंतिम तिथि थी. लिहाजा नगर निगम ने फिर से टेंडर निकालने का निर्णय लिया है. निगम सूत्रों की मानें तो रैमकी व इएसएल कंपनी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए तैयार थी. लेकिन निगम की कार्यप्रणाली को देखते हुए बैक फुट पर आ गयी. 25 साल का टेंडर है.
जमीन बन रही बाधक : सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जमीन का मामला आज भी अधर में लटका हुआ है. बीसीसीएल ने पुटकी में जो जमीन दी है, वह विवादित है. प्रोसेसिंग प्लांट के लिए यहां के ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. टेंडर में किसी कंपनी का भाग नहीं लेने के पीछे यह कारण भी बताया जा रहा है.
फिर से निकाला जायेगा टेंडर
कचरा प्रबंधन के लिए 258 करोड़ का बजट है. कचरा कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन व प्लांट के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया था. टेंडर में किसी कंपनी का टर्नअप नहीं होना, सोचनीय विषय है. फिर से टेंडर निकाला जायेगा.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement