झरिया: ऐना कोलियरी झरिया निवासी संजय सिंह (पत्रकार) ने शुक्रवार को झरिया थाना में लिखित शिकायत कर आरएसपी कॉलेज झरिया के अभाविप अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विक्रम कुमार सिंह को नामांकन के बुरे परिणाम की धमकी देने की शिकायत की है. कहा है कि उनका पुत्र विक्रम द्वारा अध्यक्ष पद के नामांकन के तुरंत बाद ही उन्हें तथा विक्रम को विपक्षियों द्वारा धमकी दी जाने लगी.
धमकी निर्दलीय उम्मीदवार सद्दाम अंसारी उर्फ बंटी व उनके समर्थकों ने दी है. धमकी देने वालों ने नाम वापस लेने व प्रचार नहीं करने की बात कही. ऐसा नहीं करने पर बुरे परिणाम व जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. घर भेजकर धमकी दी जा रही है. कहा कि उन्हें आशंका है कि धमकी देने वाले कभी भी उन पर व उनके पुत्र पर जानलेवा हमला या अपहरण कर सकते हैं. षडयंत्र के तहत झूठे मुकदमे में फंसाया जा सकता है. छात्र संघ चुनाव के दौरान उन्हें अथवा उनके पुत्र के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो इसका जिम्मेवार सद्दाम हुसैन उर्फ बंटी व उसके समर्थक होंगे.
झूठा आरोप : वहीं पूर्व पार्षद रुस्तम अंसारी का कहना है कि उनके पुत्र पर झूठा आरोप लगाया गया है. उनके पुत्र को फंसाने की साजिश रची गयी है.