Advertisement
समर्थकों ने झोंकी ताकत, प्रशासन भी चुस्त
धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि शुक्रवार को झारखंड बंद के दौरान उपद्रव करने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. तोड़-फोड़ करने वालों से संपत्ति को हुई क्षति की क्षतिपूर्ति करवायी जायेगी. गुरुवार को समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 25 नवंबर को आहूत बंद के दौरान झारखंड […]
धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि शुक्रवार को झारखंड बंद के दौरान उपद्रव करने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. तोड़-फोड़ करने वालों से संपत्ति को हुई क्षति की क्षतिपूर्ति करवायी जायेगी. गुरुवार को समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 25 नवंबर को आहूत बंद के दौरान झारखंड उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन होगा. विपक्षी पार्टियों द्वारा जबरन बंद कराने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. बंद के दौरान यदि सरकारी या निजी संपत्ति का नुकसान होगा तो उसकी भरपाई उस पार्टी या दल करेगी जिसने नुकसान किया होगा. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित भी किया जा चुका है.
संवेदनशील स्थानों पर फोटोग्राफी होगी : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि बंद के दौरान ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल होगा. संवेदनशील स्थानों पर फोटोग्राफी एवं वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. इससे शरारती तत्वों को चिह्नित करने में सहूलियत होगी. उन्होंने जिले के दुकानदारों और प्रतिष्ठानों से भी अपील की है कि जिनके यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वे उसे ऑन रखें. रेल तथा सड़क परिचालन को सामान्य रखने की पुख्ता तैयारियां की जा चुकी है. इस दौरान निदेशक एनइपी पीएन मिश्र, एसडीएम महेश संथालिया, ग्रामीण एसपी हृदीप पी जनार्दनन, प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा भी मौजूद थे.
बीडीओ, सीओ भी करें गश्त : डीसी
उपायुक्त ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी को बंद के दौरान अपने- अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है. जिला नियंत्रण कक्ष भी गुरुवार आधी रात से ही काम करेगा.
108 लोगों पर 107 की कार्रवाई
बंद को ले कर अनुमंडल पदाधिकारी महेश संथालिया द्वारा गुरुवार को बंद को ले कर विपक्षी दलों के 108 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. बलियापुर थाना में 19, कतरास में 33, तेतुलमारी में 14, बरवाअड्डा में 22, गोविंदपुर में 20 के खिलाफ कार्रवाई हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement