धनबाद : कोल इंडिया प्रबंधन एक्सवेशन व इ एंड एम विभाग में कार्यरत विभागीय अधिकारियों को महाप्रबंधक बनने का मौका दे रहा है. इसके लिए आवेदन करने वाले विभागीय मुख्य प्रबंधक रैंक (इ-7 ग्रेड) के अधिकारियों का साक्षात्कार 27 व 28 नवंबर को कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में लिया जायेगा. इस संबंध में कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.
साक्षात्कार में बीसीसीएल के 11 एक्सवेशन व दो इ एंड एम विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे. साक्षात्कार में बीसीसीएल एक्सवेशन विभाग से सीएन महतो, रमेश प्रसाद सिन्हा, अरेंद्र नारायण सिंह, आरएन प्रसाद, हरेराम पंडित, बीके झा, एनएन महतो, माधव लाल शर्मा, विजय कुमार श्रीवास्तव, राम नारायण राम, जेपी इश्वर, जबकि इएंडएम विभाग के अशोक कर्मकार व राजेश कुमार आदि शामिल हैं.
सनद रहे कि कोल इंडिया प्रबंधन ने 30 सितंबर 2015 के साक्षात्कार को पुनर्निर्धारण करते हुए 27 व 28 नवंबर को साक्षात्कार आयोजित किया है. उसमें उत्तीर्ण होने वाले अधिकारियों को इ-7 से इ-8 ग्रेड में पदोन्नति दी जायेगी.