धनबाद: जमशेदपुर की कंपनी टीआरएफ के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से लाखों रुपये की जालसाजी कर निकासी कर ली गयी है. 9.46 लाख रुपये धनबाद बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकमोड़ शाखा में चेक क्लियरेंस के आधार पर निकासी हुई है.
यह रकम मुंबई की संगीता सामंता के इंडियन ओवरसीज बैंक, धनबाद के खाते में भुनाया गया. यह भी बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की पटना शाखा में भी 9.60 लाख की निकासी की गयी है. मौजूदा मामला धनबाद से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में बैंकमोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक सुभाष चंद्र चौरसिया ने गुरुवार को बैंक मोड़ थाना में 9.46 लाख रुपये की जालसाजी कर निकालने का मामला दर्ज कराया. चौरसिया ने मुंबई निवासी संगीता सामंता पर गलत तरीका से निकासी करने का आरोप लगाया है. इसके बाद संगीता के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
क्या है मामला
टीआरएफ कंपनी द्वारा संगीता सामंता के नाम निर्गत 9.46 लाख रुपये का चेक बैंकमोड़ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा में जमा कराया गया. आइओबी ने संबंधित चेक को बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थानीय शाखा में चेक क्लियरेंस के लिए भेजा. बैंक ऑफ बड़ौदा में जमशेदपुर शाखा से कंप्यूटर द्वारा चेक सीरीज नंबर, हस्ताक्षर व एकाउंट नंबर मिलान किया गया, जो सही थे. इसके बाद राशि संगीता के एकाउंट में निर्गत कर दी गयी. बाद में कंपनी की ओर से जमशेदपुर के बैंक में यह बताया कि इस नाम के किसी भी व्यक्ति को चेक काटा ही नहीं गया है.
कई शहरों से हुई निकासी
टीआरएफ के एकाउंट से विभिन्न शहरों से लाखों रुपये की निकासी की गयी है. बैंक द्वारा जांच करने के बाद पता चला. चेन्नई, रांची, पटना व धनबाद मिला कर करीब 50 लाख की निकासी कर ली गयी है, जबकि चेन्नई व रांची से निकला रुपया किसी दूसरे के एकाउंट में चेक से भुनाया गया है.