10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने किया हंगामा, प्राचार्य को घेरा

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी में कुल 31 में से 26 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर हो गया. विरोध में एनएसयूआइ एवं बिरसा छात्र मोरचा की प्रत्याशियों ने घंटों हंगामा मचाया. प्रत्याशी दावा कर रही थीं कि उनका नॉमिनेशन चुनाव की सारी प्रक्रिया […]

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी में कुल 31 में से 26 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर हो गया. विरोध में एनएसयूआइ एवं बिरसा छात्र मोरचा की प्रत्याशियों ने घंटों हंगामा मचाया. प्रत्याशी दावा कर रही थीं कि उनका नॉमिनेशन चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर रहा है. उनके साथ अन्याय हुआ है.

छात्राएं एबीवीपी की छात्राओं पर आरोप लगा रही थीं. छात्राओं ने प्राचार्य पर कई आरोप लगाये. चयनित प्रत्याशियों के नाम की सूची नोटिस बोर्ड पर लगने से पहले ही फाड़ दिया. छात्राओं का कहना था कि प्राचार्य निष्पक्ष चुनाव करायें. आक्रोशित छात्राएं कॉलेज के मेन गेट पर बैठ कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. स्थिति बिगड़ते देख प्राचार्य डॉ दास ने एसएसपी मनोज रतन चोथे को फोन कर इसकी सूचना दी. महिला थाना से अविलंब महिला पुलिस को भेजा गया. सदर थाना के इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे भी कॉलेज परिसर पहुंचे. प्राचार्य डॉ दास ने हंगामा कर रही छात्राओं को समझाया बुधवार को कॉलेज आकर लिखित दें, उस पर जरूर कारवाई की जायेगी.

चार बजे तक चली स्क्रूटनी : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में स्क्रूटनी सुबह 11 बजे से दोपहर चार बजे तक चली. प्राचार्य डॉ एसकेएल दास ने साढ़े चार बजे ने सेलेक्ट प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. यहां 31 प्रत्याशियों में मात्र पांच प्रत्याशियों का नॉमिनेशन सही पाया गया, 26 प्रत्याशी रिजेक्ट किये गये. अब यहां सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जायेंगे. अध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. जबकि सचिव के लिए सरिता कुमारी व उपाध्यक्ष के लिए फलक फातिमा निर्विरोध चुनी गयीं हैं. यहां संयुक्त सचिव के लिए किसी ने नामांकन ही नहीं किया है.
जिन कारणों से हुआ रिजेक्शन : प्राचार्य डॉ एसकेएल दास ने बताया कि कॉलेज में 31 में 5 नॉमिनेशन जांच प्रक्रिया के बाद सही पाया गया. अधिकतर छात्राओं का रिजेक्शन का कारण कम उपस्थिति, अटेंडेंस शीट में ओवर राइटिंग, उम्र सीमा का अधिक होना था. अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पल्लवी ने अपने अटेंडेंस शीट में ओवर राइटिंग की थी. सचिव पद की उम्मीदवार तृप्ति मिश्रा और बेबी कुमारी ने ओरिजनल अटेंडेंस शीट जमा नहीं की थी. 23 नवंबर को प्रत्याशी अपना नाम वापिस ले सकती हैं. स्क्रूटनी के समय इलेक्शन ऑब्जर्वर अजय प्रसाद( प्रोफेसर इंचार्ज फिजिक्स डिपार्टमेंट पीके राय कॉलेज) उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें