नोटबंदी. कंपकंपाती सर्द रात में शहर में पैसा ढूंढते रहे ग्राहक
Advertisement
रात को लगभग एटीएम बंद
नोटबंदी. कंपकंपाती सर्द रात में शहर में पैसा ढूंढते रहे ग्राहक दो जगहों पर एटीएम चालू थी तो वहां से सिर्फ दो हजार रुपये का नोट निकल रहा था धनबाद : बैंकों ने एटीएम की व्यवस्था इसलिए की है कि ग्राहक को परेशानी नहीं हो और दिन-रात जब चाहे कहीं किसी एटीएम से पैसा निकाल […]
दो जगहों पर एटीएम चालू थी तो वहां से सिर्फ दो हजार रुपये का नोट निकल रहा था
धनबाद : बैंकों ने एटीएम की व्यवस्था इसलिए की है कि ग्राहक को परेशानी नहीं हो और दिन-रात जब चाहे कहीं किसी एटीएम से पैसा निकाल सकें. लेकिन सरकार की नोटबंदी के फैसले के बाद स्थिति अब तक सामान्य नहीं हुई है. हर बैंक की एटीएम बंद मिल रही है. कई एटीएम तो नोटबंदी के पहले दिन से ही खुली नहीं हैं. बाजार में मंदी का दौर चल रहा है. जिन लोगों के पास रुपये हैं भी तो वे उसे खर्च नहीं कर रहे हैं. उसे आपात स्थिति के लिए रख रहे हैं.
20 में से दो ही चालू
रविवार की रात 11 बजे के लगभग स्टेशन रोड से बिग बाजार तक में 20 एटीएम में दो चालू मिली, जहां दो-दो हजार रुपये निकल रहे थे. बाकी के शटर गिरे हुए थे. शहर के हीरापुर स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच एवं कोयला नगर स्थित शॉपिंग मॉल के एसबीआइ की एटीएम से दो हजार रुपये के नोट निकल रहे थे.
वहां के गार्ड आने वाले लोगों से कह रहा था कि अभी दो हजार रुपये का नोट निकाल लीजिए, पता नहीं, वह भी मिल पायेगा या नहीं. जगजीवन नगर स्थित एसबीआइ बैंक के निकट की एटीएम से शाम में ही पैसे खत्म हो गये. आइएसएम ब्रांच, सीएमपीएफ, स्टील गेट स्थित एसबीआइ की एटीएम दिन से ही बंद थी. कोयला नगर स्थित गोलंबर स्थित एक्सीस बैंक की एटीएम दिन भर बंद रही.
आज रहेगी किल्लत, कल तक बैंकों में कैश आने की उम्मीद
सोमवार को भी बैंकों में कैश की किल्लत हो सकती है. शनिवार को ही कई बैंकों का कैश खत्म हो गया है. मंगलवार तक आरबीआइ से कैश आने की संभावना है. लिहाजा सोमवार को कैश के लिए कई बैंक हाथ खड़े सकते हैं. बैंक सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों 168 करोड़ रुपया आरबींआइ से आया था. विभिन्न बैंकों को कैश बांटा गया.
चार दिनों तक बैंकों में अच्छी स्थिति थी. शनिवार से स्थिति बिगड़ी. शनिवार को एसबीआइ आइएसएम, सिटी ब्रांच बरटांड़, कोयलानगर, बीसीसीएल में दोपहर के बाद कैश खत्म हो गया. यही स्थिति बैंक ऑफ इंडिया, एक्सीस बैंक सहित अन्य बैंकों की भी थी. कैश की किल्लत के कारण रविवार को कई बैंकों के एटीएम नहीं खुलीं. कुछ एटीएम खुली लेकिन दो से तीन घंटा में कैश खाली हो गया.
आज से अपने बैंक में ही होगा नोट एक्सचेंज !
सोमवार से अपने बैंक में ही पुराने नोट बदल पायेंगे. एक्सचेंज की लिमिट दो हजार होगी. जो उपभोक्ता पुराने नोट एक्सचेंज कराने आयेंगे, उन्हें एकाउंट नंबर भी इंट्री करनी होगी. नयी व्यवस्था से बैंकों का लोड कम होगा. इस संबंध में एसबीआइ के सहायक अवधेश वर्मा ने कहा कि सूचना है लेकिन आदेश की कॉपी बैंकों में नहीं आयी है. ऐसे भी एक्सचेंज का लोड काफी कम हो गया है.
तो बिगड़ सकती है स्थिति
नोट एक्सचेंज में स्याही लगाने के बाद बैंकों का लोड काफी कम हो गया है. डिमांड के अनुसार आरबीआइ से कैश नहीं मिल पा रहा है. एक-दो दिनों में आरबीआइ से कैश नहीं आने पर स्थिति बिगड़ सकती है.
अवधेश वर्मा, सहायक महाप्रबंधक
बिना कैश की खुली एटीएम
डीआरएम मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम तो खुली मिली, लेकिन वहां कैश नहीं था. हीरापुर एसबीआइ में लोग रात में भी रुपये निकाल रहे थे, वहां दो हजार रुपये के नोट निकल रहे थे. सीएमपीएफ के निकट, आइएसएम ब्रांच के शटर गिरे हुए थे. स्टील गेट के निकट के एसबीआइ की एटीएम का शटर बंद था. बिग बाजार से पहले एसबीआइ और बीओआई की एटीएम का शटर बंद था. उसी तरह बिग बाजार की एसबीआइ और बगल में स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम भी बंद थी.
शौचालय के लिए नहीं मिल रहे लाभुक
निगम ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, 84 हजार टारगेट को कम करने का किया आग्रह
धनबाद़ व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य को लेकर नगर निगम हांफ रहा है. लाख कोशिश बावजूद 54 हजार से अधिक फॉर्म जेनेरेट नहीं हो पा रहा है. शनिवार को नगर निगम ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शौचालय का टारगेट कम करने का आग्रह किया है. कहा गया है कि 2011 जनगणना के आधार पर 84 हजार शौचालय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पिछले छह माह से शौचालय पर विशेष रूप से फोकस किया गया. लेकिन नये फॉर्म जेनेरेट नहीं हो पा रहे हैं. 84 हजार से घटा कर साठ हजार शौचालय का लक्ष्य रखा जाये. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि दिसंबर तक वार्ड को ओडीएफ करना है. 84 हजार व्यक्तिगत शौचालय का लक्ष्य है. काफी प्रयास के बाद भी नये फॉर्म जेनेरेट नहीं हो रहे हैं. मुख्य सचिव को टारगेट घटाने के लिए पत्र लिखा गया है. एप्रूवल नहीं मिला है. मुख्य सचिव के आदेश के बाद आगे पहल की जायेगी.
मुख्य बिंदु
कुल टारगेट – 84 हजार
फॉर्म जेनेरेट-53935
एप्रूवल -52258
शौचालय बना- 2370
निर्माणाधीन-22 हजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement