17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबीसी के नाम पर पौने तीन लाख की ठगी

धनबाद: टीवी चैनल के मशहूर कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर धनबाद रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत जयप्रकाश नगर निवासी प्रदीप्त दास से दो लाख 72 हजार रुपयों की ठगी कर ली गयी. इस बाबत धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रदीप्त ने बताया : 16 सितंबर को मेरे […]

धनबाद: टीवी चैनल के मशहूर कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर धनबाद रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत जयप्रकाश नगर निवासी प्रदीप्त दास से दो लाख 72 हजार रुपयों की ठगी कर ली गयी. इस बाबत धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रदीप्त ने बताया : 16 सितंबर को मेरे मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें कहा गया कि कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं. आपको 350000 रुपये (साढ़े तीन लाख) की लॉटरी निकली है. उसके बाद पता पूछा गया. सारी जानकारी लेने के बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि 3150 रुपये की डाक बीपी आपको छुड़ानी पड़ेगी. पैसे जमा करने के बाद दोबारा फोन करके खाता नंबर मांगा गया.

मैंने अपना खाता नंबर न देकर अपनी बेटी की खाते की जानकारी दी. 28 अक्तूबर को मेरे मोबाइल पर आइएम एसबीआइ रामनगर बंगलुरू लिखी शाखा का पैसा नहीं जाने का मैसेज आया. प्रदीप्त के फोन करने पर युवक ने अपना नाम अंकित बताते हुए कहा कि आपकी बेटी का खाता होने से पैसा नहीं जा पाया, इसलिए चेक से पैसा भेजा जाएगा. मगर इसके लिए आपको कुल रकम का पांच प्रतिशत जमा करना होगा. रकम जमा करने के लिए प्रदीप्त को बेगूसराय के सुशील शाह नामक व्यक्ति का खाता नंबर दिया गया, जिसमें उन्होंने 17500 रुपये जमा करवाये. पैसा जमा होते ही अंकित ने दोबारा फोन किया और इस बार संतोष कुमार नामक व्यक्ति का खाता नंबर दिया, इसमें 15 प्रतिशत रुपये और जमा करवाने को कहा. बताया कि इसके बाद आपको चेक के माध्यम से पैसे भेज दिये जाएंगे. प्रदीप्त ने पैसे जमा कर दिया.

इसके बाद अंकित ने 31 अक्तूबर को एक आदमी से बात करवायी जिसने अपने आप को एसबीआइ बंगलुरू का मैनेजर बताया. उसने 14 प्रतिशत और जमा करवाने पर तुरंत पैसे भेज दिए जाने की बात कहीं. प्रदीप्त ने फिर पैसे जमा कर दिये. यह सिलसिला कुछ दिन और चला जिसमें नए नाम और अलग- अलग खाता दे कर इंजीनियर को ठगा गया. आखिरकार पांच नवंबर को जब किसी पप्पू शुक्ला नामक व्यक्ति से उनकी बात हुई तो उसने कहा की तुम्हें ठगा गया है जो कर सकते हो कर लो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें