21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद वीसेट से जुड़ने वाला राज्य का पहला जिला

धनबाद : धनबाद में आपदा प्रबंधन विभाग को विकसित करने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (एनडीएमए) के तहत जिले को वीसेट से जोड़ दिया गया है. इस बाबत पीएमओ हाउस के प्रधान सचिव ने दिल्ली से उपायुक्त ए दोड्डे के साथ वीसेट के माध्यम से बैठक की. इस […]

धनबाद : धनबाद में आपदा प्रबंधन विभाग को विकसित करने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (एनडीएमए) के तहत जिले को वीसेट से जोड़ दिया गया है.

इस बाबत पीएमओ हाउस के प्रधान सचिव ने दिल्ली से उपायुक्त ए दोड्डे के साथ वीसेट के माध्यम से बैठक की. इस दौरान कई सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा ने बताया कि वीसेट सीधा सेटेलाइट से जुड़ा होता है. इसके कारण संचार (बातचीत) में कोई बाधा नहीं आती. देश भर के 120 जिलों को इससे जोड़ा गया है. दिल्ली के प्रगति मैदान में एनडीएमए का डेमोस्ट्रेशन चल रहा है. वीसेट से जुड़ने वाला धनबाद झारखंड का पहला जिला बन गया है. हालांकि अभी यह टेस्टिंग है. धनबाद जोन तीन में आता है.

यह होगा फायदा : श्री झा ने बताया कि आपदा के समय इसका बड़ा फायदा होता है. इसकी जानकारी तुरंत फ्लैश की जा सकती है. डैमेज का आकलन किया जा सकता है. आवश्यक मदद के लिए क्या-क्या किये जा सकते हैं, इसका उपाय तुरंत किया जा सकेगा. जिला आपदा प्रबंधन विभाग को विकसित करना है. इसके लिए यहां 12 टेलीफोन लगाये जाने का प्रस्ताव है. फिलहाल चार टेलीफोन लग रहे हैं. एक पूरी टीम खड़ी करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें