21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद कोल बोर्ड सोसाइटी के खाते से निकासी पर रोक

धनबाद : सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, धनबाद, एके ओझा ने धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के खाते से निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इस आदेश की प्रतिलिपि आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक को भी दे दी गयी है. क्या है आदेश में: श्री ओझा ने सोसाइटी के अवैतनिक […]

धनबाद : सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, धनबाद, एके ओझा ने धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के खाते से निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इस आदेश की प्रतिलिपि आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक को भी दे दी गयी है.

क्या है आदेश में: श्री ओझा ने सोसाइटी के अवैतनिक सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि आपके द्वारा बार-बार विभागीय निर्देश की अवहेलना की जा रही है. आपको कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये थे.
उनमें से किसी के अनुपालन की रिपोर्ट पेश नहीं की गयी. निर्देश के बावजूद बियरर चेक से भुगतान किया जा रहा है, जो स्वेच्छाचारिता का परिचायक है. बिना स्वीकृति के सीसीटीवी खरीदा गया. दंडित कर्मी को लेखापल जैसे महत्वपूर्ण पद पर पदस्थापित किया जाना समिति में व्याप्त अव्यवस्था को इंगित करता है. करोड़ों रुपये के टर्न ओवर वाली समिति का छह सालों से अंकेक्षण नहीं होना एवं अंकेक्षण में व्यवधान उत्पन्न करना या अभिलेख उपलब्ध नहीं कराना, यह स्पष्ट रूप से वित्तीय अनियमितता एवं गबन की ओर इंगित करता है. इससे सरकारी राजस्व का भी क्षरण हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें