10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में उमड़ी भीड़, दिन भर लगी रही कतार

धनबाद: बैंक खुलने के बाद बाजार में थोड़ी हलचल आयी. हालांकि बैंक में गुरुवार को पांच सौ व दो हजार के नोट नहीं दिये गये. एक्सचेंज कराने आये ग्राहकों को सौ, पचास, बीस, दस व पांच के अलावा दस व पांच के सिक्के भी दिये गये. सुबह नौ बजे से बैंकों में कतार लग गयी. […]

धनबाद: बैंक खुलने के बाद बाजार में थोड़ी हलचल आयी. हालांकि बैंक में गुरुवार को पांच सौ व दो हजार के नोट नहीं दिये गये. एक्सचेंज कराने आये ग्राहकों को सौ, पचास, बीस, दस व पांच के अलावा दस व पांच के सिक्के भी दिये गये. सुबह नौ बजे से बैंकों में कतार लग गयी. पुलिस की तैनाती के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हुई. कुछ ब्रांच में पर्याप्त करेंसी नहीं होने के कारण थोड़े विलंब से हजार व पांच सौ के पुराने नोट का एक्सचेंज किया गया. एसबीआइ हीरापुर ब्रांच में बैरिकेडिंग की गयी थी. जमा व एक्सचेंज के लिए अलग से नौ काउंटर खोले गये थे. एसबीआइ विनोद नगर, बैंक ऑफ इंडिया दुर्गा मंदिर रोड, एसबीआइ बैंक मोड़ मुख्य ब्रांच आदि ब्रांचों में अच्छी व्यवस्था की गयी थी. उपायुक्त ए दोड्डे ने हीरापुर ब्रांच पहुंचे और बैंक प्रबंधकों को दिशा निर्देश दिये.
दिन भर होता रहा लेन-देन : धनबाद में विभिन्न बैंकों के 263 ब्रांच हैं. गुरुवार को हीरापुर ब्रांच में 900 ग्राहक आये. पांच सौ व हजार के 30 लाख रुपये एक्सचेंज किये गये. जबकि पांच सौ व हजार के चार करोड़ रुपये डिपॉजिट हुए. एलडीएम सुबोध कुमार की मानें तो गुरुवार को लगभग 30 करोड़ रुपया एक्सचेंज व लगभग 300 करोड़ रुपया डिपॉजिट हुआ है.
धैया ब्रांच में एक एकाउंट में 29 लाख डिपॉजिट : बैंक ऑफ इंडिया के धैया ब्रांच में एक व्यक्ति ने 29 लाख रुपया डिपॉजिट किया. यह खबर आग की तरह शहर में फैल गयी. हालांकि कुछ ब्रांच में चालीस से पचास लाख तक डिपॉजिट होने की भी सूचना है. बैंक सूत्रों की मानें तो ढ़ाई लाख से अधिक डिपॉजिट पर सीधे इनकम टैक्स को सूचना जाती है. वैसे भी सस्पेक्ट करेंसी पर बैंक भी मैनुअली इनकम टैक्स को सूचना देती है.
डिपॉजिट का .25 प्रतिशत कैश रहता है ब्रांच में : बैंक के प्रावधान के अनुसार हर ब्रांच में डिपॉजिट का .25 प्रतिशत कैश ब्रांच में रहता है. धनबाद के विभिन्न बैंकों का कुल डिपॉजिट 19 हजार 375 करोड़ रुपया है. इस राशि का .25 प्रतिशत यानी 48 करोड़ होता है. गुरुवार को लगभग तीस करोड़ रुपया ब्रांच से डेबिट होने की सूचना है.
रात छह बजे के बाद बैंकों का शटर गिरा, हंगामा : सभी बैंकों को रात आठ बजे तक खुले रखने का निर्देश था. बावजूद कई ब्रांचों के शटर छह बजते ही गिर गये. इसको लेकर कोयलानगर ब्रांच में उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया. उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन व बैंक के वरीय अधिकारी से की. उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि शिकायत पर बैंक से पूछताछ की गयी. उन्होंने कहा कि चेस्ट में रखी करेंसी का मिलान किया जा रहा है. लिहाजा कुछ देर के लिए ब्रांच बंद रखा गया था.
कई ब्रांचों के खत्म हो गये कैश : बैंकों के कई ब्रांचों के कैश खत्म हो गये. दो घंटे में ही एक सौ का नोट खत्म हो गया. लिहाजा ब्रांच प्रबंधक ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि आज सिर्फ डिपॉजिट करें. शुक्रवार से कैश की कमी नहीं रहेगी. एलडीएम सुबोध कुमार के मुताबिक कंबाइंड बिल्डिंग, धैया, बरवाअड्डा, कोलाकुसमा आदि दर्जनों ब्रांच में कैश खत्म हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें