Advertisement
आठ घंटे की जगह 16 घंटे काम कर जताया विरोध
तीन सूत्री मांगों को ले वाणिज्यकर कर्मियों का आंदोलन तीन सूत्री मांगों को लेकर सेल्स टैक्स कर्मचारियों ने अनोखा अंदाज अपनाया. हड़ताल पर जाने के बदले कर्मचारियों ने आठ की जगह 16 घंटे काम किया. धनबाद. दिन मंगलवार, समय रात के 10 बजे. सेल्स टैक्स विभाग में कर्मचारी अपने-अपने टेबल पर काम कर रहे हैं. […]
तीन सूत्री मांगों को ले वाणिज्यकर कर्मियों का आंदोलन
तीन सूत्री मांगों को लेकर सेल्स टैक्स कर्मचारियों ने अनोखा अंदाज अपनाया. हड़ताल पर जाने के बदले कर्मचारियों ने आठ की जगह 16 घंटे काम किया.
धनबाद. दिन मंगलवार, समय रात के 10 बजे. सेल्स टैक्स विभाग में कर्मचारी अपने-अपने टेबल पर काम कर रहे हैं. कोई फाइल में कुछ लिख रहा है तो कोई कंप्यूटर में इंट्री कर रहा है.
सेल्स टैक्स कर्मचारियों के विरोध का यह अनोखा अंदाज था. तीन सूत्री मांगों को लेकर सेल्स टैक्स कर्मचारी हड़ताल पर नहीं गये बल्कि आठ घंटे की जगह 16 घंटे काम किया. सुबह सात से लेकर रात ग्यारह बजे तक कार्यालय में डटे रहे. प्रेम कुमार, ह्दय रंजन, मनोज कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, जयनंदन रजक व मितेंद्र सिंह अपने-अपने काम में व्यस्त थे. पूछने पर झारखंड राज्य वाणिज्यकर कर्मचारी संघ झारखंड के जिला सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि छठ की छुट्टी के कारण कर्मचारी बहुत कम आये. एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन था. राज्य स्तरीय आंदोलन जलाया गया. जापान व चाइना में भी कर्मचारी इसी तरह का विरोध करते हैं.
क्या कहती है यूनियन
1 अप्रैल 2017 से जीएसटी लागू हो रहा है. जीएसटी में सेल्स टैक्स कर्मचारियों का स्थान कहां है, स्पष्ट नहीं है. जीएसटी में सेल्स टैक्स व सर्विस टैक्स को मर्ज किया किया गया है. दोनों विभाग के कर्मचारियों को सामान्य रूप से सुविधा मिले, वेतन व प्रोन्नति का लाभ मिले. इसी बिंदु को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.
क्या है तीन सूत्री मांग
वस्तु एवं सेवा कर परिषद् (जीएसटी) लागू होने पर वर्ग तीन व वर्ग चार के कर्मचारियों की स्थिति स्पष्ट नहीं
विभागीय संरचना एवं मान संसाधन की घोर कमी को दूर किया जाना चाहिए.
वर्ग तीन एवं वर्ग चार के कर्मियों की सेवा नियमावली, वरीयता सूची का प्रकाशन एवं वर्ष 1979-80-81 में नियुक्त कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि एवं नियमितीकरण के मामले का समाधान हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement