10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में निगम ने शुरू कराया काम पीएमसीएच प्रबंधन ने रोकवाया

धनबाद : स्टील गेट से सटी जमीन पर काम कराने गये नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष पीएमसीएच प्रबंधन ने आपत्ति दर्ज करायी. इसके बाद निगम के अधिकारियों को जेसीबी को वापस लेकर जाना पड़ा. इस दौरान दोनों ओर से काफी देर तक बकझक हुई. निगम के अधिकारियों का कहना था कि यहां कचरा पैकिंग […]

धनबाद : स्टील गेट से सटी जमीन पर काम कराने गये नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष पीएमसीएच प्रबंधन ने आपत्ति दर्ज करायी. इसके बाद निगम के अधिकारियों को जेसीबी को वापस लेकर जाना पड़ा. इस दौरान दोनों ओर से काफी देर तक बकझक हुई. निगम के अधिकारियों का कहना था कि यहां कचरा पैकिंग करने वाली कांम्पैक्टर मशीन का प्लांट लगाना है. इसके लिए उन्हें एनओसी मिला है. जबकि पीएमसीएच प्रबंधन का कहना है कि यह पीएमसीएच की जमीन है. यहां पर ट्रामा सेंटर के लिए जगह चिह्नित है. अगले माह यहां ट्रामा सेंटर के लिए शिलान्यास किया जायेगा.
जेसीबी लेकर आये थे कर्मी : गुरुवार की शाम को निगम के कर्मी व इंजीनियर विकास पहुंचे थे. जेसीबी से यहां बुनियाद खोदी जाने लगी. साढ़े सात बजे रात में पीएमसीएच के पदाधिकारियों ने इसे देखा. इसके बाद संबंधित लोगों से प्रबंधन काम रोकने के लिए बात कही. काफी देर तक तूतू-मैंमैं होता रहा.
258 करोड़ की है योजना : नगर निगम की ओर से शहर में 258 करोड़ की लागत से कई जगहों पर कांपैक्टर मशीन (प्लांट) लगानी है. हीरापुर हटिया के पास काम चल रहा है. इस प्लांट में आसपास के कचरे को जमा किया जायेगा. इसके बाद इसे कंपैक्ट करके कम कर दिया जायेगा. जैसे आठ ट्रैक्टर कचरे को प्लांट में डालकर एक ट्रैक्टर बना दिया जायेगा. इससे कचरा डिस्पोजल करने में आसानी होगी.
हमारे पास जमीन के कागजात हैं, यहां प्लांट लगाना है. यह सरकारी काम है, सभी का सहयोग चाहिए. अब शुक्रवार को सीओ से मिल कर आगे की रणनीति तय की जायेगी.
विकास, इंजीनियर, ननि.
हमने किसी भी प्रकार की कोई जमीन स्टील गेट के पास नहीं दी है. इससे संबंधित कोई भी जानकारी हमारे पास नहीं है. शिकायत मिलेगी, तो वहां जायेंगे.
प्रकाश कुमार, सीओ, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें