Advertisement
पहले फर्जी, अब प्रमाण-पत्रों को ठहराया सही
धनबाद: प्रारंभिक स्कूलों के लिए नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्र का सत्यापन का मामला हर रोज नया मोड़ ले रहा है. सबसे अधिक असमंजस की स्थिति शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण-पत्रों की है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के नाम से आया पत्र कभी प्रमाण-पत्रों को सही तो कभी फर्जी ठहरा रहा है. गुरुवार को डीइओ कार्यालय को […]
धनबाद: प्रारंभिक स्कूलों के लिए नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्र का सत्यापन का मामला हर रोज नया मोड़ ले रहा है. सबसे अधिक असमंजस की स्थिति शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण-पत्रों की है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के नाम से आया पत्र कभी प्रमाण-पत्रों को सही तो कभी फर्जी ठहरा रहा है. गुरुवार को डीइओ कार्यालय को काउंसिल के नाम से ऐसा ही एक पत्र पत्र मिला. इसमें 17 शिक्षकों के जे-टेट प्रमाण-पत्रों को सही ठहराया गया है.
जबकि कुछ ही दिनों पहले डीइओ कार्यालय को ही मिले ऐसे ही पत्र में प्रमाण-पत्रों को गलत ठहराया गया था. इससे पहले भी डीएसइ कार्यालय को काउंसिल के नाम से आये पत्र में प्रमाण-पत्रों को कभी सही तो कभी गलत ठहराया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक नवनियुक्त शिक्षकों का ही एक गुट विभाग को गुमराह करने में लगा हुआ है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि डीइओ कार्यालय को मिला पत्र फिलहाल मुझे नहीं मिला है. अब हर हालत में खुद से क्रॉस चेकिंग कर ही किसी भी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है.
विभिन्न मांगों को ले डीएसइ से मिले शिक्षक : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीएसइ विनीत कुमार से मिला और एक मांग पत्र सौंपा. नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ग्रेड वन से टू में वेतन निर्धारण के लिए कैंप लगाया जाये. सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सेवा सत्यापन का कार्य पहले की तरह डीडीओ के माध्यम से हो. किसी भी शिक्षक पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने के पूर्व उस शिक्षक को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाये. प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार वर्मा, अनिल कुमार आदि शामिल थे.
डीइओ ने लिखा पत्र
प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के मामले में जैक के नाम से मिले पत्र को लेकर डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने गुरुवार को डीएसइ को पत्र लिखा है. कहा है कि संबंधित पत्रांक मेरे कार्यालय से निर्गत नहीं है. मामले में गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाये एवं उससे अवगत कराया जाये. सनद हो कि प्रमाण-पत्रों के सत्यापन नहीं होने के कारण ही 130 से अधिक शिक्षकों का वेतन अब तक लंबित है.
पत्र में इनके नाम
जैक के पत्र में रिंकी कुमारी, शिल्पी कुमारी, चंचला कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, सुबोध कुमार, परमानंद पांडेय, सुनील कुमार अलबेला, अनुरोध कुमार, गोवर्धन कुमार, संजय दास, अविनाश कुमार राम, अचल पाल सिंह, राजेश कुमार पांडेय, जयकिशोर प्रसाद, आशा सिन्हा, केशव कुमार झा व प्रियेश कुमार नाम शामिल है. सभी पहली-पांचवीं कक्षा के टेट प्रमाणपत्र हैं, जिसमें सभी के प्राप्तांक भी दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement