धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार आम आदमी का सपना साकार कर रही है. उज्जवला योजना भी इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है. अब बहनों को खाना पकाने में आंसू नहीं बहाना होगा. मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में उज्जवला योजना का उद्घाटन करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार अपना वादा पूरा कर रहे हैं.
यह योजना भी एक महत्वपूर्ण वादा में से एक है. अब बहनों को कोयला, लकड़ी पर खाना बनाने से मुक्ति मिल जायेगी. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाई-दूज पर बहनों के लिए इससे अच्छा कोई उपहार नहीं हो सकता. इस योजना का लाभ जरूरत मंदों तक पहुंचाने की जरूरत है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले गरीबों को घर दिया. अब गैस चूल्हा व कनेक्शन दे रही है. जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराईं ने इस योजना को गरीब हितैषी बताया.
आठ हजार लोगों को देंगे कनेक्शन : डीसी
डीसी ए दोड्डे ने कहा कि इस योजना के तहत लाभ के लिए जिले में नौ हजार लोगों ने आवेदन दिया था. जांच में आठ हजार आवेदन सही पाया गया. आज पूरे जिले में लगभग तीन हजार लाभुकों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. शेष बचे हुए लोगों को दो-तीन दिनों के अंदर कनेक्शन, चूल्हा दिया जायेगा. सभी लाभुकों का चयन सामाजिक, आर्थिक जनगणना के आधार पर तैयार सूची के जरिये की गयी है. समारोह में डीडीसी गणेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.