14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल की चहारदीवारी फांदता छात्र पकड़ाया

धनबाद. जो लोग दूसरों के लिए काम करते हैं वे कभी रिटायर नहीं होते है. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह सोमवार को कोयला नगर स्थिति सामुदायिक केंद्र में अक्तूबर माह में कंपनी से रिटायर होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. […]

धनबाद. जो लोग दूसरों के लिए काम करते हैं वे कभी रिटायर नहीं होते है. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह सोमवार को कोयला नगर स्थिति सामुदायिक केंद्र में अक्तूबर माह में कंपनी से रिटायर होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मंगलमय जीवन की शुभकामना दी.
समारोह में बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले पांच अधिकारियों व मुख्यालय के पांच कर्मचारियों सम्मानित किया गया. अधिकारियों में जीएम चंद्रशेखर प्रसाद, प्रदीप कुमार, सीएमएस डॉ जीएस पांडेय, डॉ अभिजित घोष, सुनील कुमार वर्मा, उज्जवल चौधरी, नव कुमार पात्र, संदीप कुमार चटर्जी, सुमन, लखन लाल पंडित व मुख्यालय के कर्मचारियों में पूर्णिमा चंद्र मंडल, विवेकानंद हजया, मिहिर कुमार पात्र, नागेंद्र देव प्रसाद, बिहारी लाल, मर्सी थामस आदि शामिल हैं.

सभी को निदेशक (कार्मिक) बीके पंडा, निदेशक (वित) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने पीएफ, ग्रेच्युटी, अंग वस्त्र, श्रीफल, पेंशन पे-ऑर्डर के साथ स्मृति चिन्ह, सेवा प्रमाण-पत्र व हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें