23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार जाने वाली किसी ट्रेन में जगह नहीं

धनबाद: छठ पर्व में कुछ ही दिन हैं, लेकिन अभी से ट्रेनों मे भीड़ दिखाई देने लगी है. आलम यह है कि अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, तो कुछ ट्रेनों में नो रूम है. इससे यात्रियों की परेशानियां और बढ़ गई है. इस समस्या से जूझ रहे यात्रियों को अब तत्काल टिकट पर ही […]

धनबाद: छठ पर्व में कुछ ही दिन हैं, लेकिन अभी से ट्रेनों मे भीड़ दिखाई देने लगी है. आलम यह है कि अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, तो कुछ ट्रेनों में नो रूम है. इससे यात्रियों की परेशानियां और बढ़ गई है. इस समस्या से जूझ रहे यात्रियों को अब तत्काल टिकट पर ही निर्भर होना पड़ रहा है.

खाली रहने वाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग: धनबाद-पटना इंटरसिटी (13331) एक्सप्रेस में भी छठ पूजा को लेकर लंबी वेटिंग दिख रही है. अमूमन सालों भर इस ट्रेन की सभी आरक्षित बोगियां प्राय: खाली ही रहती हैं. यहां तक की साधारण बोगी भी पूरी तरह से नहीं भरती. इस कारण रेलवे प्रशासन ने दो साल पहले इस ट्रेन की चार स्लीपर बोगी को साधारण बोगी में बदल दिया था, लेकिन छठ पूजा के छह दिन पहले ही किसी भी श्रेणी में यात्रियों की सीट नहीं मिल रही है. इसके एसी टू, एसी थ्री, व स्लीपर बोगियों में एक से लेकर पांच नवंबर तक लंबी वेटिंग है.

कहीं जायें, नहीं मिलेगी सीट: धनबाद से खुलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में 1 से 6 नवंबर तक लंबी वेटिंग है. एसी टू, थ्री व स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट 190 तक चली गयी है. वहीं रांची से खुलने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में धनबाद से पटना जाने के लिए भी लंबी वेटिंग है. धनबाद से गुजरने वाली मौर्य एक्सप्रेस में सिवान तक किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है. स्लीपर में 100 से ज्यादा वेटिंग है. वहीं धनबाद से खुलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस से वाराणसी तक जाने वाले यात्रियों की लंबी वेटिंग है. धनबाद से भागलपुर जाने वाली रांची-भागलपुर एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग है.

रक्सौल स्पेशल में कुछ सीट बाकी: धनबाद से रक्सौल के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. यह ट्रेन धनबाद से 2 नवंबर को रक्सौल के लिए रवाना होगी. इसके सकेंड एसी में 18, थ्री एसी में वेटिंग लिस्ट, स्लीपर में 47 वेटिंग है.

बढ़ेगी सुविधा : सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने बताया कि धनबाद से खुलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, धनबाद-पटना इंटरसिटी व धनबाद-गया इंटरसिटी में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गयी है जैसे ही वेटिंग लिस्ट बढ़ेगी अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा, जिससे धनबाद के यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें