14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस का नंबर प्लेट लगी बाइक के साथ युवक पकड़ाया

धनबाद. पुलिस का नंबर प्लेट लगी बाइक के साथ शुक्रवार की दोपहर सिटी सेंटर के समीप लोहार बरवा का युवक उदय ठाकुर पकड़ा गया. युवक के पास बाइक का कोई कागजात भी नहीं है. भागने के क्रम में वह गिरकर जख्मी हो गया है. युवक का कहना है कि बाइक उसके जीजा सोनू की है. […]

धनबाद. पुलिस का नंबर प्लेट लगी बाइक के साथ शुक्रवार की दोपहर सिटी सेंटर के समीप लोहार बरवा का युवक उदय ठाकुर पकड़ा गया. युवक के पास बाइक का कोई कागजात भी नहीं है. भागने के क्रम में वह गिरकर जख्मी हो गया है. युवक का कहना है कि बाइक उसके जीजा सोनू की है. सोनू भूली में रहता है. वह बिजली मिस्त्री है. सोनू बाइक लाकर रात को हमेशा उसके घर में लगाता है. बाइक कहां से लाया गया यह उदय को पता नहीं. पुलिस का मानना है कि उदय की गिरफ्तारी से बाइक चोर गिरोह का खुलासा हो सकता है.

पुलिस मामले में अभी कुछ सार्वजनिक करने से बच रही है. उदय बरवाअड्डा की ओर से बाइक से धनबाद स्टेशन की ओर से जा रहा था. सिटी सेंटर के समीप बाइक से धक्का लगा. वह गिरा और मुंह से खून गिरने लगा. आनन-फानन में वह बाइक लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ पुलिस को सूचना दी. पुलिस उदय के जीजा सोनू की तलाश कर रही है.

पुलिस जांच में पता चला है कि बाइक (जेएच 10 टी-0480) परसटांड़ पचंबा गिरिडीह निवासी गुड्डू राणा पिता प्रकाश राणा के नाम है. धनबाद डीटीअो कार्यालय से तीन जून 2009 को निबंधित हुई है. रिलायबल कतरास रोड मटकुरिया से खरीदी गयी बाइक हीरोहोंडा सुपर एक्सप्लेंडर हैं. जब्त बाइक सीडी डिलक्स है. इससे आशंका है कि चोरी की बाइक में पुलिस के नंबर प्लेट का उपयोग किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें