धनबाद : रांगाटांड़ श्रमिक चौक के समीप रविवार को एसबीआइ एटीएम के पास से एक युवक पकड़ा गया है. स्थानीय लोगों ने एटीएम बदलने वाले गिरोह का सदस्य समझ उसकी पिटाई कर दी. धनबाद पुलिस उसे थाना ले आयी. वह अपना नाम राहुल बता रहा है. वह बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना के बदउंआ गांव निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह का पुत्र है. वह खुद को बेकसूर बता रहा है. राहुल के पास से पुलिस ने पीएनबी का एक एटीएम कार्ड बरामद किया है.
दूसरा एटीएम कर्ड उसने मौके पर ही तोड़ कर फेंक दिया था. राहुल श्रमिक चौक के पास एटीएम में जाना-आना कर रहा था. स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर पूछताछ की तो वह बरगलाने लगा. लोगों ने उसकी तलाशी ली तो दो एटीएम कार्ड मिला. गुस्साये लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस को लगता है कि वह सही जानकारी नहीं दे रहा है.
पुलिस को कह रहा है कि घर से गुस्सा कर भाग आया है. धनबाद आने का सही कारण नहीं बता पा रहा है. सनद हो कि यहीं पर दो दिन पहले रेलकर्मी को झांसा देकर 32 हजार रुपये की निकासी एटीएम से कर ली गयी थी. एटीएम से सीसीटीवी फुटेज लाकर ममता को धनबाद थाना में रविवार को दिखाया गया. वह किसी को नहीं पहचान सकी. जिस समय ममता की रकम निकाली गयी थी उस समय का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को संभवत: नहीं मिला है.