स्टेट मिनरल काउंसिल ने धनबाद की योजना को सराहा
धनबाद : पिट वाटर को ड्रिंकिंग वाटर बनाने की योजना अब झारखंड के दूसरे जिलों में भी लागू होगी. इसके लिए धनबाद से योजना का विस्तृत ब्योरा मांगा गया है.
रविवार को रांची में स्टेट मिनरल काउंसिल एवं स्वच्छता मिशन की संयुक्त रूप से समीक्षा हुई. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, खान सचिल सुनील वर्णवाल ने विभिन्न जिलों के उपायुक्त से योजनाओं की जानकारी ली. मिनरल फंड से सबसे ज्यादा जलापूर्ति योजनाएं स्वीकृत होने पर धनबाद डीसी ए दोड्डे की पीठ थपथपायी गयी. साथ ही पिट वाटर को ड्रिंकिंग वाटर बनाने की योजना की सराहना करते हुए इसके बारे में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजने को कहा गया. बोकारो सहित दूसरे जिलों को भी इस प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए कहा गया. बैठक में सीएसआर के तहत ली जा रही योजनाओं की भी समीक्षा हुई. सभी उपायुक्त को विभिन्न कंपनियों के साथ निरंतर बैठक कर सीएसआर की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया.
सचिव ने खुले में शौच से मुक्ति अभियान में तेजी लाने को कहा. धनबाद डीसी द्वारा बताया गया कि तीन प्रखंडों में मिनरल फंड से खुले में शौच से मुक्ति के लिए काम चल रहा है. काफी प्रगति हुई है.