धनबाद/दुमका : धनबाद के बैंक मोड़ थाना का मुंशी 2000रुपयेरिश्वत लेते हुए पकड़ायाहै.उसे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तारकिया है. बैंक मोड़ थाने के इस मुंशीकेबारे में कई लोगों ने शिकायत की थीकिवह शिकायतलेकर आने वाले लोगोंसेनाजायज राशि की वसूलीकरता है.
वहीं, दुमका में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार वर्मा को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा. वह 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी मनोज कुमार गुप्ता नामक शख्स की शिकायत पर हुई.
एंटी करप्शन ब्यूरो झारखंड में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. कई सरकारी कर्मचारी पकड़े गये हैं. एसीबी के इस अभियान से आमलोगों को जहां संबल मिला है, वहीं भ्रष्टाचारियों में भय भी व्याप्त हुआ है.