21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल सेफ्टी अवार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू

धनबाद. नेशनल सेफ्टी अवार्ड वर्ष 2013-14 व 2014-15 की कवायद शुरू हो गयी है. खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के महानिदेशक राहुल गुहा की अध्यक्षता में गुरुवार को नेशनल स्टेंडिंग कमेटी ऑफ सेफ्टी की सब कमेटी की बैठक गुरुवार को डीजीएमएफ मुख्यालय में हुई. इसमें विभिन्न माइनिंग कंपनियों से प्राप्त 296 आवेदन में से 34 का […]

धनबाद. नेशनल सेफ्टी अवार्ड वर्ष 2013-14 व 2014-15 की कवायद शुरू हो गयी है. खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के महानिदेशक राहुल गुहा की अध्यक्षता में गुरुवार को नेशनल स्टेंडिंग कमेटी ऑफ सेफ्टी की सब कमेटी की बैठक गुरुवार को डीजीएमएफ मुख्यालय में हुई. इसमें विभिन्न माइनिंग कंपनियों से प्राप्त 296 आवेदन में से 34 का चयन किया गया. 15 दिनों के अंदर सब कमेटी की एक और बैठक कर 34 आवेदनों में से अंतिम 17 आवेदन को फाइनल किया जायेगा. चयनित कंपनियों को फरवरी में नेशनल सेफ्टी अवार्ड में राष्ट्रपति के द्वारा अवार्ड दिया जायेगा.

बैठक में डीजीएमएस के निदेशक सौरब चक्रवर्ती, निदेशक आरके तिवारी, हिंदुस्तान कॉपर के निदेशक एसके भट्टाचार्या, एसीसी के निदेशक राजेंद्र सिंह राठौर, जीएम (सेफ्टी) एमसीएल एस राय, राजस्थान माइनिंग के जीएम पीआर प्रजापत व यूनियन प्रतिनिधियों में एटक के लखन लाल महतो, सीटू के वीके श्रीवास्तव, बीएमएस के नरेंद्र कुमार, एआइसीसीटीयू के आरके तिवारी, कृष्णा सिंह आदि शामिल थे.

चयनित खदानों का होगा निरीक्षण : चयनित खदानों का निरीक्षण नेशनल स्टेंडिंग कमेटी ऑफ सेफ्टी के सदस्य करेंगे, ताकि सुरक्षा-व्यवस्था का ठीक से आकलन किया जा सके. कमेटी के सदस्य सुविधा के अनुसार माइंस का निरीक्षण करेंगे.
कंपनियों का चयन दो श्रेणी में : खदानों को नेशनल सेफ्टी अवार्ड के लिए दो श्रेणी में बांटा गया है. वैसी खदानों को अवार्ड के लिए चयनित किया जायेगा जिसमें लंबे समय से दुर्घटना नहीं हुई है व जिसमें सबसे कम दुर्घटना हुई है. सूत्रों की माने तो शॉर्ट लिस्टेड 34 खदानों में बीसीसीएल, सीसीएल, इसीएल, एमसीएल, टाटा व डब्ल्यूसीएल की खदानें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें