17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में सीटी स्कैन व एक्स-रे का ट्रायल शुरू

धनबाद : पीएमसीएच में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पाटर्नशिप) मोड पर रेडियोलॉजी जांच शुरू कर दी गयी है. बुधवार को अधीक्षक डॉ आरके पांडेय व कंपनी के रीजनल हेड प्रतोष माथुर ने ट्रायल के तौर पर इसे शुरू किया. माथुर ने बताया कि सफल ट्रायल होने पर सीएम या रांची के बड़े अधिकारी इसका विधिवत उद्घाटन […]

धनबाद : पीएमसीएच में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पाटर्नशिप) मोड पर रेडियोलॉजी जांच शुरू कर दी गयी है. बुधवार को अधीक्षक डॉ आरके पांडेय व कंपनी के रीजनल हेड प्रतोष माथुर ने ट्रायल के तौर पर इसे शुरू किया. माथुर ने बताया कि सफल ट्रायल होने पर सीएम या रांची के बड़े अधिकारी इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे.

फिलहाल यहां 24 तरह का सीटी स्कैन व 29 तरह की एक्स-रे जांच की सुविधा शुरू की गयी है. बाकी अल्ट्रासाउंड, मेमोग्राफी सहित अन्य जांच जल्द शुरू की जायेगी. बता दें कि झारखंड सरकार ने हेल्थ मैप डाग्नेस्टिक प्रा लि से करार किया है. जमशेदपुर के बाद धनबाद में कंपनी ने पीपीपी मोड़ पर रेडियोलॉजी सेवा शुरू की है.
गरीबों के लिए मुफ्त सेवा : अधिकारियों ने बताया कि झारखंड सरकार के तहत लाल कार्ड धारियों को मुफ्त में सभी जांच की जायेगी. इसके लिए मरीज व उनके परिजनों को वैध प्रमाण पत्र दिखाना होगा. पीएमसीएच में आने वाले मरीजों के साथ बाहर के मरीजों की भी यहां जांच की जायेगी. रिपोर्ट कुछ समय में ही सौंप दी जायेगी.
60 रुपये से एक्स रे शुरू, 900 से सीटी स्कैन
शुरूआती एक्स रे 60 रुपये से शुरू है. इसके बाद 24 अलग-अलग एक्स रे के लिए अलग रेट तय किये गये हैं. वहीं नौ सौ रुपये से सीटी स्कैन शुरू किया गया है. इसके बाद 29 अलग-अलग सीटी के लिए अलग रेट हैं. श्री माथुर ने बताया कि सरकार के सीजीएचएस के तहत करार है. इसके अनुसार बाजार से 50 से 60 प्रतिशत कम दर पर जांच की जायेगी. आगे यहां 130 से भी अधिक अलग-अलग जांच की जायेगी. यहां रेडियोलॉजिस्ट डॉ जीतेंद्र के साथ अनुभवी स्टॉफ हैं.
ट्रायल के तौर पर रेडियोलॉजी शुरू की गयी है. गरीबों को इससे काफी फायदा होगा. लोगों को जांच के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.
प्रतोष माथुर, रीजनल हेड, हेल्थ मैप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें