0-जिप दुकानों का तय हुआ किरायाभाड़ा निर्धारण कमेटी में यूनियन क्लब का मुद्दा उठा, केस के स्टेटस के बाद आगे की कार्रवाई का निर्णयवरीय संवाददाता, धनबादजिला परिषद् की भाड़ा निर्धारण कमेटी की बैठक सोमवार को जिला परिषद् सभागार में हुई. ग्रामीण क्षेत्र निरसा, झरिया, गोविंदपुर व बाघमारा में खाली पड़ी दुकान व आवास का भाड़ा निर्धारित किया गया. कमेटी के सदस्यों ने यूनियन क्लब का मामला भी जोर शोर से उठाया. डीडीसी गणेश कुमार ने कहा कि यूनियन क्लब का मामला न्यायालय में है. केस का क्या स्टेटस है, इसका अध्ययन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. डीडीसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों व आवासों का किराया आज निर्धारित किया गया. पूर्व में शहरी क्षेत्र की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों व आवास का भाड़ा निर्धारित किया गया था. इसके कारण इन क्षेत्रों में दुकान व आवास का भाड़ा नहीं लग पाया. ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों की सिक्यूरिटी मनी पचास हजार से घटाकर पचीस हजार की गयी और किराया भी कम किया गया. विवाह मंडप व आवास का किराया भी कम किया गया है. बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष रॉबिन गोराईं, जिला अभियंता, कार्यपालक अभियंता व कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. भाड़ा की नयी दरझरिया : 25 हजार सिक्यूरिटी मनी, छह सौ रुपया मासिक किरायागोमो : 25 हजार सिक्यूरिटी मनी, पांच सौ रुपया मासिक किरायातोपचांची: 25 हजार सिक्यूरिटी मनी, मासिक किराया छह सौ रुपयाबाघमारा :25 हजार सिक्यूरिटी मनी, मासिक किराया छह सौ रुपयाआवास : जिला परिषद् आवास धनबाद के सेवानिवृत्त कर्मचारी, जो अभी तक जिला परिषद् के आवास में ही रह रहे हैं, उन्हें पद के वर्गीकरण के हिसाब से चतुर्थ वर्गीय 1500 एवं तृतीय वर्गीय आवास का भाड़ा 3000 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अधिकारियों के लिए अलग भाड़ा निर्धारित किया गया है.
BREAKING NEWS
0-जिप दुकानों का तय हुआ किराया
0-जिप दुकानों का तय हुआ किरायाभाड़ा निर्धारण कमेटी में यूनियन क्लब का मुद्दा उठा, केस के स्टेटस के बाद आगे की कार्रवाई का निर्णयवरीय संवाददाता, धनबादजिला परिषद् की भाड़ा निर्धारण कमेटी की बैठक सोमवार को जिला परिषद् सभागार में हुई. ग्रामीण क्षेत्र निरसा, झरिया, गोविंदपुर व बाघमारा में खाली पड़ी दुकान व आवास का भाड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement