धनबाद: रेल एसपी कार्यालय में गुरुवार को क्राइम मीटिंग हुई. इस दौरान एसआरपी एवी मिंज ने सभी थाना प्रभारी की क्लास ली. जबकि कुछ पर खास नाराज हुए. कार्य में शिथिलता बरतने वाले सात थाना प्रभारी को सेंसर दिया गया. सभी थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि अपने क्षेत्र के 10 पुराने अपराधियों की सूची तैयार करें और उनके बारे में पूरा पता करें कि अभी वह कहां पर है और उनकी क्या गतिविधि है. चोरी, छिनतई व अन्य आपराधिक घटना को रोकने पर विशेष फोकस रहा. इस दौरान डीएसपी विनोद महतो, इंस्पेक्टर पीएन तिवारी, थाना प्रभारी शशि भूषण सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर मौजूद थे.
इन पर हुई कार्रवाई : एसआरपी ने साहेबगंज, बड़हरवा, गढ़वा, गोमिया सहित सात थाना प्रभारी को सेंसर दिया है. इन सभी थाना प्रभारी ने केस डिस्पोजल में ढिलाई बरती है और डिस्पोजल की संख्या बहुत कम रही है. जबकि इनके थाना क्षेत्र में लगातार चोरी व अन्य घटनाएं होने के कारण इन पर कार्रवाई की गयी.
पूजा में रखें विशेष व्यवस्था : एसआरपी एवी मिंज ने सभी थाना प्रभारी को दीपावली व छठ के दौरान विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. पूजा के दौरान बिहार जाने व आने वाले ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखने, सादे लिवास में पुलिस की तैनाती करने का आदेश दिया.