7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिगड़ा माहौल: लोदना पुलिस पर हमला, लाठीचार्ज

लोदना : लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार की रात को मूर्ति विसर्जन के बाद मेला में लगे स्टूडियो के पास खड़ी बाइक में धक्का मार देने को लेकर मामला तनावपूर्ण हो गया. इसको लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. बीच बचाव करने पहुंचे लोदना थानेदार एस […]

लोदना : लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार की रात को मूर्ति विसर्जन के बाद मेला में लगे स्टूडियो के पास खड़ी बाइक में धक्का मार देने को लेकर मामला तनावपूर्ण हो गया. इसको लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. बीच बचाव करने पहुंचे लोदना थानेदार एस टुडू व जवानों के साथ धक्का मुक्की की गयी.

इसके बाद जेएमपी के जवानों ने लाठीचार्ज किया. इसके विरोध में कुछ युवकों ने एकजुट होकर फिर पुलिस बल पर हमला बोल दिया. उसमें लोदना ओपी के हवलदार जीवाधन महतो, चितरंजन कुमार, जेएमपी के जवान पवन सिंह व सर्वजीत सिंह घायल हो गये. वहीं भगदड़ से नदीपार कुजामा कुम्हार बस्ती निवासी कुपा रजवार के पुत्र गोवर्धन रजवार(10) का पैर टूट गया. भगदड़ में जवान चितरंजन कुमार की राइफल की गोली भी गिर गयी. सूचना पाकर जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय, अलकडीहा ओपी प्रभारी एए मूर्मू, पाथरडीह थानेदार प्रदीप मिंज सदलबल घटनास्थल पहुंचे. घायल जवानों को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया. बुधवार की सुबह मंदिर की ओर गये कुछ युवकों ने जमीन पर गोली देखी तो पुलिस को सौैंप दिया.

दुर्गा मंदिर प्रांगण में आरके स्टूडियो के समीप ज्योति पासवान ने दुकान लगायी थी. लोदना चालीस धौड़ा के शंभु पासवान समर्थकों के साथ फोटो खिंचवाने उसकी दुकान पहुंचा. दुकानदार ने इनकार किया तो शंभु के मित्र भोला भुइयां ने अपनी पल्सर बाइक से आकर ज्योति के भतीजे शशि पासवान की खड़ी बाइक में टक्कर मार दी. उससे शशि की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची पुलिस से भी दोनों गुट के लोग उलझ पड़े. तभी जेएमपी जवानों ने मंदिर में लाइट व्यवस्था के लिए तैनात बीसीसीएलकर्मी घमंडी पट्टी निवासी शेषमनी पासवान को पीट दिया. सूचना पाकर बिजली मिस्त्री के चाचा गोरेलाल पासवान समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे और पुलिस से उलझ गये. स्थानीय लोगों का आरोप था कि जेएमपी के कई जवान नशे में थे. उसके कारण माहौल बिगड़ा. इसके बाद जवानों ने लाठी चार्ज किया तो फिर लोगों ने एकजुट होकर पुलिस पर हमला किया, जिससे उक्त लोग घायल हो गये.
शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई
लोदना ओपी प्रभारी एस टुडू ने कहा कि पूजा में अशांति फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी. पुलिस शंभु पासवान, गोरेलाल पासवान समेत अन्य दर्जनों लोगों को चिन्ह्वित कर मामला दर्ज करेगी. पूजा समिति के सचिव रमेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि मूर्ति विसर्जन व मेला संपन्न होने के बाद सीसीटीवी कैमरा खोल दिया गया था. शरारती तत्वों ने अंतिम समय में माहौल को खराब कर दिया. इधर, दंडाधिकारी राजकिशोरी खलको ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन तक मैं वहां थी. पूजा व मेला शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद चली गयी. घटना रात में घटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें